साउथ एक्टर पुनीत की मौत के बाद उनके दो फैन्स की मौत, आखिर कौन देर ऐसे फैंस
29 अक्टूबर को बैंगलुरु के विक्रम अस्पताल में साउथ एक्टर पुनीत राजकुमार का निधन हो गया। उनके निधन की खबर को सुनकर उनके दो फैन्स ने भी हार्ट अटैक से अपनी जान गवां दी।
29 अक्टूबर को बैंगलुरु के विक्रम अस्पताल में साउथ एक्टर पुनीत राजकुमार का निधन हो गया। उनके निधन की खबर को सुनकर उनके दो फैन्स ने भी हार्ट अटैक से अपनी जान गवां दी।
पुनीत राजकुमार साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं। वह एक एक्टर के साथ-साथ प्लेबैक सिंगर, प्रोड्यूसर और टीवी प्रजेंटर भी थे। वह मल्टी टैलेंटेड थे। वह कन्नड़ इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए जाने जाते रहे हैं।
नहीं सह सके फैंस पुनीत की मौत का गम:
29 अक्टूबर को एक्टर पुनीत ने साउथ इंडस्ट्री के साथ-साथ दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत की खबर को सुनकर केवल साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि बॉलीवुड भी शोक में हैं। ऐसे गम के माहौल में जब पुनीत की मौत की खबर उनके दो फैंस के कानों में पड़ी तो वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाए और वह भी दिल का दौरा पड़ने से इस दुनिया को अलविदा कह गए।
पता चला है कि पुनीत के फैन्स मुनियप्पा जो कि चामराजनगर जिले के हनूर तालुका के मारो गांव के निवासी हैं, ने जैसे ही पुनीत की मौत की खबर सुनी तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई। 30 वर्षीय मुनियप्पा एक किसान थे और अब उनकी मौत के बाद उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे रह गए हैं। वहाँ के निवासियों ने बताया कि जब मुनियप्पा को यह खबर पता चली तो वह रोने लगा। इसी के मध्य उसके सीने में दर्द उठा और वह नीचे गिर गया। गांव वासियों द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और मौत का कारण हार्ट अटैक बताया।
उनके अन्य फैन परशुराम देमन्नावर ने भी दिल का दौरा पड़ने से अपनी जान गवां दी। वह बेलगावी के शिंदोली गांव के निवासी थे। वह पुनीत के बहुत बड़े फैन थे और कट्टर प्रशंसक भी। जब उन्होंने पुनीत राजकुमार की मौत की खबर सुनी तो वह शोक में डूब गए और रोने लगे। वह लगातार बस रोए जा रहा थे । रात को ग्यारह बजे उन्हें हार्ट अटैक आया और उसका निधन हो गया।
पुनीत राजकुमार को कन्नड़ सिनेमा का पावर स्टार भी कहा जाता है। फैंस उन्हें अप्पू के नाम से संबोधित करते हैं। वह अब तक साउथ में कुल 29 फ़िल्मों में बतौर लीड एक्टर काम कर चुके हैं। उनकी अन्तिम साउथ मूवी Yuvarathnaa थी।