स्कैम 1992 के बाद अब आने वाला है स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी, जाने कौन निभायेगा मेन मास्टरमाइंड का किरदार
स्कैम 2003:स्कैम 1992 : ’द हर्षद मेहता स्टोरी’ जैसी सफल व दमदार वेबसीरिज के बाद डायरेक्ट हंसल मेहता ला रहे हैं अपनी अगली स्कैम वेबसीरिज जिसमे दिखाई जाएगी स्टैम्प पेपर घोटाले की कहानी।
स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता वेबसिरी की सफलता के बाद जब अप्लॉज एंटरटेनमेंट ने अपनी पॉपुलर स्कैम फ्रैंचाइजी की दूसरी स्टोरी यानी दूसरे सीज़न स्कैम 2003 : द तेलगी स्टोरी अनाउंस तब ही से लोगों के बीच उसका buzz लगातार बना हुआ है। पिछले सीज़न में प्रतीक गांधी ने बखूबी से बिगबुल हर्षद में मेहता का किरदार निभाया था, वहीं इस सीज़न के लिए भी क्रिएटिव और कास्टिंग टीम्स ने सीज़न के लीड रोल मास्टरमाइंड तेलगी के किरदार के लिए परफेक्ट मैच को ढूंढ लिया है, मास्टरमाइंड अब्दुल करीम तेलगी के किरदार के लिए वेटरन थियेटर आर्टिस्ट के गगन देव रियार को चुना गया है, जो द सुटेबल बॉय फिट जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके है।
वहीं वेबसिरी का डायरेक्शन नेशनल अवार्ड विनर हंसल मेहता और तुषार हीरानंदानी करेंगे और इसका प्रोडक्शन अप्लॉज एंटरटेनमेंट और स्टूडियोनेक्स्ट मिलकर करेंगे।
‘रिपोर्टर की डायरी’ से ली गई कहानी
यह वेबसिरी साल 1961 में कर्नाटक के खानपुर में पैदा हुए फल बेचने वाले अब्दुल करीम तेलगी के जीवन मे उसके एक फल विक्रेता से मास्टरमाइंड बनने पर अधारित होगी। जिसने देश में फेक स्टैम्प पेपर स्कैम के नेटवर्क को खड़ा किया था। वेब सीरीज की कहानी को जर्नलिस्ट संजय सिंह की किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ से लिया गया है, जिन्होंने उस समय में इस घोटाले को उजागर किया था।
स्कैम 1992 ने जीता था फैंस का दिल
हंसल मेहता की इस स्कैम फ्रेंचाइजी के पहले सीजन यानी स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी को लोगो ने खूब पसंद किया था। 10 एपिसोड के सीजन ने अपनी दमदार स्टोरी के साथ प्रतीक गांधी, हेमंत खेर, चिराग वोहरा, श्रेया धनवंतरी, जय उपाध्याय जैसे कलाकारों की एक्टिंग से जमकर फैंस का दिल जीता था। अब देखना यह होगा कि आने वाला नया सीजन स्कैम 2003: द तेलगी स्टोरी किस तरह का प्रदर्शन कर पाएगी।