क्रिस हेमिस्वर्थ की मच अवेटेड फिल्म, थोर: लव एंड थंडर का ट्रेलर हो चुका है लॉन्च
Thor Live and Thunder: मार्वेल स्टूडियो कॉमिक एडवेंचर फिल्म थोर: लव एंड थंडर का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। इसमें फैंस को एक ही साथ दो सुपरहीरो देखने को मिलेंगे वहीं यह फ़िल्म इमोशन और एक्शन से पैक होगी।
पिछले दिनों रिलीज हुई मार्वेल स्टूडियो की फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज मल्टीवर्सऑफ मैडनेस’ को लोगो ने खूब पसंद किया, वहीं फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई की। वहीं अब दोबारा लंबे समय के इंतजार को खत्म कर मार्वेल स्टूडियो फिर एक बार अपनी साल 2011 में आई फिल्म ‘थोर’ के चौथापार्ट ‘‘थोर : लव एंड थंडर’ लेकर आ रहा है। फर्स्ट लुक के बाद अब मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया है, जिसमें फिर एक बार सबकी रक्षा करने के लिए अपने पुराने रूप में आ चुका है। बता दें कि कुछ ही समय पहले लॉन्च हुए इस ट्रेलर को अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इसे खूब पसंद भी कर रहे हैं।
बता दें कि फिल्म में क्रिस हेंसवर्थ के साथ नताली पोर्टमैन, तैसा थॉमसन और क्रिश्चियन बेल जैसे कलाकार है। यह फिल्म क्रिश्चियन बेल की MCU की डेब्यू फिल्म होगी। वहीं फिल्म का डायरेक्शन ऑस्कर अवॉर्ड विनर डायरेक्टर टाइका वाईटीटी ने किया है और फिल्म को केविन फेग और ब्रैड विंडरबाउम ने प्रोड्यूस किया है।
ट्रेलर में दिखा इमोशन टच के साथ पावरपैक्ट एक्शन
फिल्म थोर: लव एंड थंडर के ट्रेलर की शुरुआत में फैंस के पसंदीदा किरदारों में से एक कोर्ग के नरेशन से होती है। जिसमें वह थोर के कारनामों के बारे में बता रहा होता है तथा बच्चों को बिजली देवता थोर की लाइफ की घटनाओं के साथ उसके ट्रांसफॉर्मेशन और प्यार की घटनाएं होती है। ट्रेलर में जेन फोस्टर की एंट्री भी दिखाई गई है, जो सभी को चौका देने वाली है। जेन फोस्टर, थोर के साथ विलेन से लड़ती दिखाई देंगी। इसी के साथ ट्रेलर में विलेन ‘गोर’ की झलक भी देखने को मिलती है, जो अपनी कंकाल जैसी सफेद स्किन और खतरनाक आवाज के साथ बहुत खौफनाक लग रहा है, जिसे देखने के बाद ‘हैरी पोर्टर’ के विलेन लॉर्ड वोल्डोमोर्ट की याद आती है। ट्रेलर देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म में फिल्म के टाइटल ‘थोर: लव एंड थंडर’ की तरह इमोशनल टच के साथ ही पावरपेक्ट एक्शन देखने को मिलने वाला है।
इस दिन होगी रिलीज़
मार्वेल स्टूडियो की फिल्म ‘थोर: लव एंड थंडर’ भारतीय सिनेमा में 8 जुलाई को हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलेगु, कनाड्डा और मलयालम भाषा मे रिलीज़ होगी।