REET-2021 परीक्षा का प्रवेशपत्र हुआ जारी, वेबसाइट से करें डाउनलोड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 17 सितम्बर शुक्रवार को रीट-2021 का प्रवेश पत्र रीट की ऑफिसियल वेबसाइट www.reetbser21.com पर जारी कर दिए गए हैं।

September 18, 2021 - 18:25
December 10, 2021 - 08:49
 0
REET-2021 परीक्षा का प्रवेशपत्र हुआ जारी,  वेबसाइट से करें डाउनलोड
प्रतिकात्मक चित्र

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSER) की तरफ से 26 सितम्बर दिन रविवार को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET)-2021 की तैयारी अन्तिम चरण में है। बोर्ड ने शुक्रवार को पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को रीट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। नकल पर लगाम लगाने के लिए इस बार सख्त निर्देश दिए गए हैं। अनुचित साधनों का प्रयोग करने वाले परीक्षार्थियों को वर्तमान और भविष्य में आयोजित सभी रीट परीक्षाओं के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

REET की वेबसाइट पर जारी किए गया एडमिट कार्ड:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(BSER) ने शुक्रवार केा रीट परीक्षा के प्रवेशपत्र को रीट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष और रीट(REET) के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली से प्राप्त जानकारी के मुताबिक  परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र रीट की चार वेबसाइट्स Www.Reetbser21.Com, Www.Reetbser21.Org, Www.Reetbser21.Net और Www.Reetbser21.Info के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने रीट की परीक्षा को सही ढ़ग से कराने के लिए राज्य में 3993 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। REET की दोनों स्तरों की परीक्षा में 25,35,542 अभ्यर्थी परीक्षा में सामिल होंगे। द्वितीय स्तर की परीक्षा 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा में 12,67,539 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रथम स्तर की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगी, इस परीक्षा में 12,67,983 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घण्टे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश करने दिया जाएगा।

परीक्षाकर्मियों के मोबाइल यूज पर रोक:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(BSER) के अध्यक्ष डा. जारोली ने बताया कि रीट परीक्षा के अन्तर्गत प्रश्न पत्र की सुरक्षा को अधिक महत्व दिया गया है। नकल और अनुचित साधनों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी.(CCTV) कैमरे, मेटल डिटेक्टर, जैमर और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। परीक्षा से जुड़े सभी कर्मियों के लिए परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर मोबइल फोन का प्रयोग पूर्ण रूप से निषेध किया गया है। बोर्ड को रीट की परीक्षा के लिए राज्य के गृह विभाग, परिवहन विभाग, चिकित्सा विभाग और रेलवे विभाग के पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया गया है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.