Rajasthan Youth Congress Election result :राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव परिणाम को लेकर नहीं थम रहा विवाद, नेताओं ने लगाए भेदभाव के आरोप
Rajasthan Youth Congress Election: रविवार को यूथ कांग्रेस चुनाव लड़ने वाले 4 नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस चुनाव में निष्पक्षता नहीं बरती गई. चुनाव परिणाम जारी होने से 1 घंटे पहले ही मार्केट में परिणाम आ चुका था.
Rajasthan Youth Congress Election result: राजस्थान में यूथ कांग्रेस चुनाव के परिणाम को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को यूथ कांग्रेस चुनाव लड़ने वाले 4 नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस चुनाव में निष्पक्षता नहीं बरती गई. चुनाव परिणाम जारी होने से 1 घंटे पहले ही मार्केट में परिणाम आ चुका था. वहीं वोट रिजेक्शन और होल्ड में भी भेदभाव किया गया है. टोटल कितने वोट जमा हुए इसका आंकड़ा बताने के साथ फ़ाइनल वोटर लिस्ट में से वोट कैसे कम किए गए और ख़ारिज वोटों का आधार बताया जाए. ऐसे में इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
करीब 12.30 लाख से अधिक वोटों को किया गया ख़ारिज...
परिणामों में सबसे बड़ा विवाद ख़ारिज किए गए वोटों पर हो रहा है. यूथ कांग्रेस के लिए 20 लाख से ज़्यादा वोट डाले गए थे. उनमें से 7.70 लाख वोट ही काउंट किए गए हैं. प्रत्याशियों का कहना है कि आधे से अधिक वोट किस आधार पर ख़ारिज किए गए. टॉप 4 दावेदारों, जिनमें सुधींद्र मूंड, यशवीर सूरा, सतवीर चौधरी और राकेश मीणा शामिल हैं, ने आरोप लगाया कि जो चुनाव परिणाम आया है वो अप्रत्याशित है. जो वोट कराए गए थे, उनमें रिजेक्शन का प्रतिशत 70-80 प्रतिशत है. जबकि दूसरे प्रत्याशियों का रिजेक्शन 30 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि वोटों के रिजेक्शन में छेड़छाड़ हुई है. पिछले चुनाव में भी एप से छेड़छाड़ हुई थी. इसको लेकर चुनाव आयोग में अपील कर रहे हैं. एक दावेदार ने बताया कि लगभग 4 लाख वोट में से 75 प्रतिशत तक रिजेक्शन हो गया. वहीं दूसरी ओर जिन्होंने लगभग 3.5 लाख वोट जमा कराए उनका रिजेक्शन 30 प्रतिशत ही है.
दरअसल, राजस्थान में पिछले दिनों यूथ कांग्रस के प्री चुनाव परिणाम में सचिन पायलट समर्थक अभिमन्यु पूनिया सर्वाधिक मतों के साथ टॉप पर रहे थे. इसके बाद दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे पदाधिकारियों ने ही चुनाव परिणाम को लेकर आपत्ति दर्ज कराई है.
टॉप 5 उम्मीदवार...
राजस्थान यूथ कांग्रेस चुनाव परिणामों से सबसे ज़्यादा 2,30,079 वोट अभिमन्यु को मिले. दूसरे नंबर पर सुधींद्र मूंड रहे, जिन्हें 1,97,385 वोट मिले. यशवीर सूरा 1,59,640 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे. वहीं चौथे स्थान पर खेल परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी को 71,959 वोट मिले और राकेश मीणा 20,740 वोटों के साथ पांचवें नंबर पर रहे.
विवादों से पुराना नाता...
यूथ कांग्रेस के चुनावों में गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी राजस्थान में यूथ कांग्रेस चुनाव में गड़बड़ी हो चुकी है. तब कांग्रेस आलाकमान ने दोबारा चुनाव परिणाम जारी कर विवाद ख़त्म किया था. इससे पहले साल 2020 में यूथ कांग्रेस चुनाव में सुमित भगासरा को सर्वाधिक वोट मिलने के कारण यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था. इसके बाद मुकेश बहकर ने चुनाव में गड़बड़ियों के आरोप लगाए. इसके बाद जब गड़बड़ियों का खुलासा हुआ. तो 10 दिन बाद ही दोबारा परिणाम जारी किया गया और सुमित भगासरा के स्थान पर विधायक मुकेश भाकर को विजेता घोषित किया गया. हालांकि मुकेश भाकर दो महीने तक यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे. इसके बाद जुलाई 2020 में मानेसर कांड के दौरान संगठन ने भाकर को अध्यक्ष पद से हटा दिया था.