रामदेव बाबा ने पेट्रोल पर पूछे गए प्रश्न पर रिपोर्टर से कहा ‘चुप रहो, तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।’
साल 2014 में रामदेव ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि “मेरे पास एक अध्ययन है जो कहता है कि पेट्रोल की मूल कीमत मात्र 35 रुपए है, जिस पर 50% कर लगाया जाता है। यदि 50% कर के बदले 1% कर लगाया जाए तो यह जनता के लिए काफी किफायती रहेगा।
पतंजलि आयुर्वेद के सह–संस्थापक बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में रामदेव ने पेट्रोल के विषय पर रिपोर्टर द्वारा प्रश्न करने पर उसे धमकी दे दी। करनाल में मीडिया से बात करते हुए रामदेव एक वीडियो में रिपोर्टर पर बेहद गुस्सा करते हुए नजर आए हैं। रिपोर्टर ने रामदेव से उनके 2014 में 35₹ पेट्रोल की टिप्पणी पर वर्तमान हालात की तुलना की, जिस पर रामदेव भड़क गए और रिपोर्टर को कैमरे के सामने ही धमकी दे दी।
2014 में क्या कहा था बाबा रामदेव ने?
साल 2014 में रामदेव ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि “मेरे पास एक अध्ययन है जो कहता है कि पेट्रोल की मूल कीमत मात्र 35 रुपए है, जिस पर 50% कर लगाया जाता है। यदि 50% कर के बदले 1% कर लगाया जाए तो यह जनता के लिए काफी किफायती रहेगा, इतना अर्थशास्त्र तो हमने भी पढ़ रखा है।”
वीडियो में रामदेव ने क्या कहा?
हाल ही में बाबा रामदेव के वायरल वीडियो में रामदेव ने रिपोर्टर को कहा है “मुझसे ऐसे सवाल मत पूछो, मैं कोई ठेकेदार नहीं हूं कि तुम जो पूछोगे मुझे उसका जवाब देना ही होगा। मैंने 2014 में वह बयान दिया था और अब मैं जवाब नहीं देना चाहता। इसमें अगर तुम कुछ कर सकते हो मेरा तो करो।” रिपोर्टर के सवाल को काटते हुए रामदेव ने रिपोर्टर को धमकी तक दे दी। धमकी देते हुए रामदेव ने कहा अगर इसी तरह के सवाल दोबारा पूछोगे तो यह तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।
2014 से पहले बाबा रामदेव जोर शोर से भाजपा के लिए प्रचार करते थे। भाजपा को वोट देने और ₹40 प्रति लीटर पेट्रोल पाने का वादा करते थे। आज पेट्रोल 100के पार है। पत्रकार ने जब सवाल किया तो पत्रकार को धमकी देने लगे। शर्मनाक। आइए बाबा के सभी प्रोडेक्ट का बहिष्कार करें। #BoycottPatanjali pic.twitter.com/FzfZ41Xg9P — Hansraj Meena (@HansrajMeena) March 30, 2022
पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा
पिछले कुछ महीनों में चुनाव के कारण पेट्रोल एवं डिजल की कीमतें काफी हद तक स्थिर थी। वहीं अब चुनाव के बाद से प्रतिदिन तेलों की कीमत में लगातार इजाफा नजर आ रहा है। बढ़ती कीमतों की बात करें तो पिछले 10 दिनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में तकरीबन 6.40₹ प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। आज के दिन यानी 31 मार्च को मुंबई में पेट्रोल 116.72₹ प्रति लीटर और डीजल 100.94₹ प्रति लीटर बिक रही है। जबकी दिल्ली में पेट्रोल 101.81₹ प्रति लीटर और डीजल 93.07₹ प्रति लीटर बिक रहा है।