रामदेव बाबा ने पेट्रोल पर पूछे गए प्रश्न पर रिपोर्टर से कहा ‘चुप रहो, तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।’

साल 2014 में रामदेव ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि “मेरे पास एक अध्ययन है जो कहता है कि पेट्रोल की मूल कीमत मात्र 35 रुपए है, जिस पर 50% कर लगाया जाता है। यदि 50% कर के बदले 1% कर लगाया जाए तो यह जनता के लिए काफी किफायती रहेगा।

March 31, 2022 - 21:50
March 31, 2022 - 22:40
 0
रामदेव बाबा ने पेट्रोल पर पूछे गए प्रश्न पर रिपोर्टर से कहा ‘चुप रहो, तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।’
रामदेव बाबा -फोटो : Social Media

पतंजलि आयुर्वेद के सह–संस्थापक बाबा रामदेव का एक वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में रामदेव ने पेट्रोल के विषय पर रिपोर्टर द्वारा प्रश्न करने पर उसे धमकी दे दी। करनाल में मीडिया से बात करते हुए रामदेव एक वीडियो में रिपोर्टर पर बेहद गुस्सा करते हुए नजर आए हैं। रिपोर्टर ने रामदेव से उनके 2014 में 35₹ पेट्रोल की टिप्पणी पर वर्तमान हालात की तुलना की, जिस पर रामदेव भड़क गए और रिपोर्टर को कैमरे के सामने ही धमकी दे दी।

2014 में क्या कहा था बाबा रामदेव ने?

साल 2014 में रामदेव ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि “मेरे पास एक अध्ययन है जो कहता है कि पेट्रोल की मूल कीमत मात्र 35 रुपए है, जिस पर 50% कर लगाया जाता है। यदि 50% कर के बदले 1% कर लगाया जाए तो यह जनता के लिए काफी किफायती रहेगा, इतना अर्थशास्त्र तो हमने भी पढ़ रखा है।”

वीडियो में रामदेव ने क्या कहा?

हाल ही में बाबा रामदेव के वायरल वीडियो में रामदेव ने रिपोर्टर को कहा है “मुझसे ऐसे सवाल मत पूछो, मैं कोई ठेकेदार नहीं हूं कि तुम जो पूछोगे मुझे उसका जवाब देना ही होगा। मैंने 2014 में वह बयान दिया था और अब मैं जवाब नहीं देना चाहता। इसमें अगर तुम कुछ कर सकते हो मेरा तो करो।” रिपोर्टर के सवाल को काटते हुए रामदेव ने रिपोर्टर को धमकी तक दे दी। धमकी देते हुए रामदेव ने कहा अगर इसी तरह के सवाल दोबारा पूछोगे तो यह तुम्हारे लिए अच्छा नहीं होगा।

पेट्रोल के दामों में लगातार इजाफा

पिछले कुछ महीनों में चुनाव के कारण पेट्रोल एवं डिजल की कीमतें काफी हद तक स्थिर थी। वहीं अब चुनाव के बाद से प्रतिदिन तेलों की कीमत में लगातार इजाफा नजर आ रहा है। बढ़ती कीमतों की बात करें तो पिछले 10 दिनों में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत में तकरीबन 6.40₹ प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। आज के दिन यानी 31 मार्च को मुंबई में पेट्रोल 116.72₹ प्रति लीटर और डीजल 100.94₹ प्रति लीटर बिक रही है। जबकी दिल्ली में पेट्रोल 101.81₹ प्रति लीटर और डीजल 93.07₹ प्रति लीटर बिक रहा है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.