Sushant Singh Death Anniversary: सुशांत को याद कर इमोशनल हुए बॉलीवुड स्टार्स, जानिए किस किसने कहा क्या-क्या ?
Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के यंग टैलेंटेड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार में साल 1986 में 21 जनवरी को हुआ था। उनके पिता का नाम केके सिंह और माता का नाम ऊषा था। उनके अलावा उनके परिवार में उनकी चार बहने हैं।
बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। साल 2020 में आज ही के दिन 14 जून को उन्होंने महज़ 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था, उनकी मौत की खबर ने उन फैमिली, फैंस सभी को झंकझोर दिया था। फैंस न सिर्फ उनकी एक्टिंग से बल्कि उनकी इंस्पायर्ड लाइफ जर्नी से भी काफी प्रभावित रहे हैं।
लाइफ जर्नी
बॉलीवुड के यंग टैलेंटेड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जन्म बिहार में साल 1986 में 21 जनवरी को हुआ था। उनके पिता का नाम केके सिंह और माता का नाम ऊषा था। उनके अलावा उनके परिवार में उनकी चार बहने हैं। उन्होंने शुरुआती पढ़ाई बिहार में की व बाकी की पढ़ाई दिल्ली में की। जिसके बाद उन्होंने ऑल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (AIEEE) में 7वां स्थान हासिल किया था और दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।
बॉलीवुड जर्नी
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सुशांत ने कई तरह के अवार्ड शोज़ में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर भी काम किया था। वहीं उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ सीरियल से हुई लेकिन जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ से उनको असल पहचान मिली। जिसके बाद उन्होंने कई डांस रियलिटी शो किए और इसके बाद सुशांत ने अपना बॉलीवुड सफर शुरू किया। उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘काई पो छे’ की, जिसमे लोगों ने उनकी एक्टिंग को खूब सराहा, जिसके बाद सुशांत ने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। उनकी बेहतरीन फिल्मों में PK, सोनचिरिया, MS धोनी: एन अनटोल्ड स्टोरी, छिछोरे, दिल बिचारा शामिल हैं।
स्टार्स कर रहे हैं याद
टैलेंटेड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सेकंड डेथ एनिवर्सरी पर कई स्टार्स उन्हें याद कर रहे हैं। उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी और सुशांत की अनदेखी फोटो शेयर की और लिखा - मैं तुम्हे हर दिन याद करती हूं।
View this post on Instagram
सुशांत की फिल्म केदारनाथ की को - एक्ट्रेस सारा अली खान ने फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक फोटो शेयर की और लिखा - पहली बार कैमरे को फेस करने से लेकर, तुम्हारे टेलीस्कोप से चांद, जुपिटर को पहली बार देखने तक, मैने बहुत - सी चीजें पहली बार की सब तुम्हारी वजह से। मुझे वह सारे पल और यादें देने के लिए शुक्रिया!
आज पूरे चांद की रात मैं आसमान देखूंगी, जहां तुम अपने प्यारे चमकदार तारों में ही कही चमक रहे होंगे। आज और हमेशा के लिए।
View this post on Instagram