त्योहारों के चलते तमिलनाडु सरकार ने किया बड़ा फैसला, कोविड 19 की पाबंदियों को घटाने का दिया निर्देश

।तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को कॉविड19 की वजह से लगाई गई पाबंदियों पर छूट देने का ऐलान किया है। एम के स्टालिन की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधों में और ढील देने का निर्णय लिया गया है।

Oct 24, 2021 - 19:25
December 11, 2021 - 06:25
 0
त्योहारों के चलते तमिलनाडु सरकार ने किया बड़ा फैसला, कोविड 19 की पाबंदियों को घटाने का दिया निर्देश
Image source: livemint.com

तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को कॉविड19 की वजह से लगाई गई पाबंदियों पर छूट देने का ऐलान किया है। एम के स्टालिन की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधों में और ढील देने का निर्णय लिया गया है।

तमिलनाडु सरकार ने शनिवार को कॉविड19 की वजह से लगाई गई पाबंदियों पर छूट देने का ऐलान किया है। इस छूट के अंतर्गत सिनेमाघरों को नवंबर से 100 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने तथा साथ ही कक्षा एक से कक्षा आठ तक के स्टूडेंट्स को रोटेशन द्वारा विद्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। वहीं तमिलनाडु में दुकानों को कम समय तक खोलने की पाबंदी को हटाने के अलावा कॉविड की विभिन्न पाबंदियों में छूट दी गई है।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कोरोना महामारी के पाबंदियों पर छूट देने की बात को घोषणा करते हुए लोगों से कोविड-19 के संबंध में निर्देशों का पालन करने को कहा है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में कोयंबटूर और नीलगिरि समेत 11 जिलों में कोविड-19 के के अधिक मामलों को देखते हुए वहां कम छूट दी जाएगी। जबकी बाकी 27 जिलों में ज्यादा ढील दी जाएगी। विज्ञप्ति के मुताबिक ढील संबंधी यह आदेश 14 जून से लागू होगा। बता दें कि सिनेमा और बस सेवा पर 21 जून तक पाबंदी लागू रहेगी। वहीं चेन्नई समेत 27 जिलों में 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ उद्योगों का कामकाज जारी रहेगा।

यह जानना अहम होगा कि मरम्मत करने वाली दुकानें सुबह 9 से शाम 5 बजे के बीच काम कर सकती हैं। वहीं मिक्सी, ग्राइंडर, टेलीविजन सेट और अन्य घरेलू बर्तनों की मरम्मत करने वाली दुकानें सुबह 9 से दोपहर 2 बजे के बीच काम कर सकती हैं।  सरकारी पार्क भी सुबह 6 बजे से 9 बजे तक खुले रहेंगे। स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे, मगर एडमिशन के काम जारी रहेंगे।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.