Kota : NEET की तैयारी कर रहे छात्र की मौत, पीएम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा मौत का कारण

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि

April 16, 2025 - 22:41
 0
Kota : NEET की तैयारी कर रहे छात्र की मौत, पीएम रिपोर्ट आने पर पता चलेगा मौत का कारण

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में नीट की तैयारी कर रहे छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्र के दिल में छेद था. प्रथमदृष्टया कोचिंग छात्र की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. पुलिस ने मृतक छात्र के परिजनों को सूचना दे दी है. मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.

जानकारी के मुताबिक, पाली जिले के गढ़वाड़ा का रहने वाला देवकरण नवंबर में कोटा के कुन्हाड़ी थाना इलाके में नीट की तैयारी करने के लिए आया था. वह यहां पर सेल्फ स्टडी के जरिए नीट की तैयारी कर रहा था. रोज वह लाइब्रेरी में पढ़ने जाता था. आज भी रोजाना की तरह लाइब्रेरी में पढ़ने के लिए गया था. आज सुबह लाइब्रेरी से देवकरण वापस निकला तो लाइब्रेरी के पास ही चाय की थड़ी पर बैठा था. अचानक ही देवकरण बेहोश होकर पट्टी से नीचे गिर गया, तुरंत लोगों ने एंबुलेंस की मदद से एमबीएस हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टरों के अनुसार, प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक लग रहा है. छात्र देवकरण के दिल में छेद था. करीब डेढ़ साल पहले उसका ऑपरेशन हुआ था और वह अभी भी दवाइयां ले रहा था. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा होगा.

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.