Mahesh Babu: पहले हिंदी फिल्म करने से किया था एतराज, अच्छे रिव्यूज नही मिले तो बदले महेश बाबू के सुर

Sarkaru Vaari Paata Hindi Movie: एक्टर महेश बाबू के फैंस के लिए ये खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है. सरकारु वारी पाटा ने 12 दिन में वर्ल्डवाइड मार्केट में 200 करोड़ का बिजनेस कर ट्रेड एक्सपर्ट्स को सरप्राइज दिया है.

June 4, 2022 - 08:40
June 6, 2022 - 00:11
 0
Mahesh Babu: पहले हिंदी फिल्म करने से किया था एतराज, अच्छे रिव्यूज नही मिले तो बदले महेश बाबू के सुर
Sarkaru Vaari Paata

अभिनेता महेश बाबू की लेटेस्ट फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ रीलीज के बाद कुछ कमाल नही दिखा सकी है, ठीक उसी तरह जैसे चिरंजीवी और उनके बेटे राम चरण की बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म ‘आचार्य’ ने भी फैंस को निराश किया था। बता दें कि रिलीज के पहले दिन फिल्म ने अच्छा रिस्पॉन्स दिखाया, लेकिन हफ्ता पूरा करते करते दर्शको ने फिल्म को कुछ खास प्यार नही दिया , अब महेश बाबू की गुरुवार को रिलीज हुई तेलुगू फिल्म ‘सरकारु वारी पाटा’ का भी वही हाल होता दिख रहा है।

इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग की। आंध्र प्रदेश और निजाम फिल्म वितरण क्षेत्रों में फिल्म ‘आरआरआर’ के बाद ऐसा करने वाली दूसरी फिल्म का रिकॉर्ड भी बनाया लेकिन रिलीज के दूसरे ही दिन फिल्म का कलेक्शन आधे से भी बहुत नीचे आ गया है। महेश बाबू के सुर भी शुक्रवार को बदले दिखाई दिए। अब उनका कहना है कि, उन्हें हिंदी सिनेमा से कोई दिक्कत नहीं और वह हिंदी फिल्म में डेब्यू करने की इच्छा रखते हैं ।

12 दिन में फिल्म ने कमाए थे 200 करोड़

एक्टर महेश बाबू के फैंस के लिए ये खबर किसी ट्रीट से कम नहीं है. सरकारु वारी पाटा ने 12 दिन में वर्ल्डवाइड मार्केट में 200 करोड़ का बिजनेस कर ट्रेड एक्सपर्ट्स को सरप्राइज दिया है. फिल्म बनाने वालों का दावा है कि रीजनल फिल्म सरकारू वारी पाटा 2022 में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की बिगेस्ट ग्रॉसर साबित हुई है. क्योंकि फिल्म रीजनल होने के कारण फिल्म का कलेक्शन दमदार है. अभी तक इसे किसी दूसरी भाषा में डब नहीं किया गया है.

कमजोर डायरेक्शन को दिया जा रहा दोष

देखा जाए तो डायरेक्टर परासूराम पेटला की फिल्म “सरकारु वारी पाटा” ने पूरी कहानी बैंक डिफाल्टर्स के बारे में है . मूवी में यह दर्शाया गया है कि कैसे प्रभावशाली लोग लोन चुकाने से बच जाते हैं, गरीब होते हैं जो शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता हैं, जो समय पर EMIs नहीं चुका पाते हैं। गरीबों की स्थिति बताते हुए मूवी में महेश बाबू का monologue भी है, जिन्हें सुनकर आपको निराशा ही होगी.

नही चल सका महेश बाबू का जादू

एक्टर महेश बाबू के, रोमांटिक ,कॉमेडी और एक्शन सींस देखने को मिलते हैं. फिल्म के डायलॉग्स में भी दम नहीं है. मूवी में कुछ बेस्ट मोमेंट्स भी देखने को मिले , वहीं एक्ट्रेस कीर्ती सुरेश का भी किरदार कमजोर था. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने रोल को बेस्ट बनाने की पूरी कोशिश की है. वहीं कंपोजर S Thaman और सिनेमेटोग्राफर Madhie का काम भी सराहनीय है.

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.