Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद आज फिर गरजेंगे लड़ाकू विमान, वायुसेना 2 दिन करेगी अभ्यास, NOTAM जारी…

Operation Sindoor: जयपुर। पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारतीय वायुसेना राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में एक बड़े

May 8, 2025 - 03:19
 0
Operation Sindoor: एयर स्ट्राइक के बाद आज फिर गरजेंगे लड़ाकू विमान, वायुसेना 2 दिन करेगी अभ्यास, NOTAM जारी…

Operation Sindoor: जयपुर। पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारतीय वायुसेना राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में एक बड़े सैन्य अभ्यास के लिए तैयार है. वायुसेना का यह अभ्यास पहले से निर्धारित था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद इसका महत्व और भी बढ़ गया है. इसको लेकर एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने NOTAM (Notice to Airmen) जारी कर दिया है.

Air-strike

दो दिन तक सीमावर्ती इलाकों में गरजेंगे फाइटर जेट्स

भारतीय वायुसेना का यह अभ्यास 7 और 8 मई को राजस्थान के दक्षिणी और सीमावर्ती क्षेत्रों में होगा. यह अभ्यास आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा और अगले दिन रात 9:30 बजे तक चलेगा. इसमें राफेल, सुखोई और मिराज जैसे अत्याधुनिक लड़ाकू विमान शामिल होंगे. पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाकों में लगातार भारतीय फाइटर जेट्स की गर्जना सुनाई देगी.

NOTAM जारी, हवाई गतिविधियों पर रहेगा नियंत्रण

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने NOTAM जारी करते हुए जानकारी दी है कि इस अवधि में प्रशिक्षण क्षेत्र में हवाई गतिविधियों पर आंशिक प्रतिबंध रहेगा. यानी, इस क्षेत्र में व्यावसायिक और नागरिक उड़ानों पर प्रभाव पड़ सकता है. सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है.

नागरिक सुरक्षा अभ्यास भी आज

इस सैन्य अभ्यास का समय देशभर में आज हो रहे “सिविल डिफेंस ब्लैकआउट मॉक ड्रिल” से मेल खा रहा है. गृह मंत्रालय के अनुसार, यह अभ्यास देश के 244 जिलों में आयोजित किया जा रहा है, जिनमें से राजस्थान के 28 जिले भी शामिल हैं.

राजस्थान के यह इलाके संवेदनशील घोषित

राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियों ने जिन जिलों को संवेदनशील श्रेणी में रखा है, उनमें प्रमुख रूप से शामिल हैं:
कोटा, रावतभाटा, अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद और भिवाड़ी. इन इलाकों में निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को अतिरिक्त रूप से मजबूत किया गया है.

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को सटीक जवाब

गौरतलब है कि मंगलवार देर रात भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. सरकार की ओर से बताया गया है कि हमले पूरी तरह सटीक थे और सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिससे आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो.

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.