Rajasthan News: ज्वैलरी वर्कशॉप में ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 3 की मौत, कई मलबे में फंसे…

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में

May 8, 2025 - 03:19
 0
Rajasthan News: ज्वैलरी वर्कशॉप में ब्लास्ट हुआ सिलेंडर, 3 की मौत, कई मलबे में फंसे…

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में नया कुआं के पास मथुरा मार्केट स्थित एक ज्वैलरी वर्कशॉप में गैस सिलेंडर फटने से भीषण धमाका हुआ. इस विस्फोट में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य लोग मलबे में फंसे हुए हैं. 

हादसा सुबह करीब 8 बजे उस समय हुआ, जब अंडरग्राउंड वर्कशॉप में एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया. धमाका इतना जोरदार था कि वर्कशॉप की छत पूरी तरह ढह गई और आसपास की दुकानों में भी अफरा-तफरी मच गई. मलबे में कई लोग दब गए, जबकि दुकान का सामान सड़क तक उड़कर बिखर गया. घायलों में एक महिला भी शामिल है, जिन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और बचाव दल मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्यों में हाथ बटाया. मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें तेजी से जारी हैं. प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में जुटा है. 

आसपास के लोगों ने बताया कि धमाका इतना तेज था कि उन्हें लगा जैसे भूकंप आ गया हो. एक स्थानीय निवासी ने कहा, “हमने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.”

नगर निगम के उपायुक्त यशपाल आहूजा ने कहा, “हमारी पूरी कोशिश है कि मलबे में फंसे लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जाए.” ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉ. एल. के. कपिल ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है, लेकिन कुछ मरीजों की हालत नाजुक है. 

पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सिलेंडर विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. स्थानीय लोग इस घटना से डरे हुए हैं और प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं.

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.