Rajasthan : आज से शराब की कीमतों में इजाफा, जानिए आबकारी विभाग की नई रेट लिस्ट…

Rajasthan News : राजस्थान में शराब की कीमतों में आज से इजाफा हो गया है. आबकारी विभाग ने बीयर और

April 15, 2025 - 15:37
 0
Rajasthan : आज से शराब की कीमतों में इजाफा, जानिए आबकारी विभाग की नई रेट लिस्ट…

Rajasthan News : राजस्थान में शराब की कीमतों में आज से इजाफा हो गया है. आबकारी विभाग ने बीयर और व्हिस्की सहित कई ब्रांड्स की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. अब 120 रुपए की बीयर 126 रुपए में और 1000 रुपए की व्हिस्की 1050 रुपए में मिलेगी. हालांकि कुछ चुनिंदा ब्रांड्स के रेट 1 से 5 % तक घटाए भी गए हैं.

राजस्थान में करीब 7,765 लाइसेंसी शराब दुकानें संचालित हो रही है. पिछले साल इन दुकानों से आबकारी विभाग को 17,200 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था. यह विभाग राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ा रेवेन्यू जनरेट करने वाला स्रोत है. ऐसे में कीमतों में बदलाव का असर सीधा सरकार की आमदनी और बाजार पर पड़ेगा.

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई

नई नीति के तहत अब सभी दुकानों पर नई रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. आबकारी विभाग ने साफ किया है कि अब पुरानी दरों पर शराब की बिक्री नहीं की जा सकेगी और उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. विभाग की निगरानी टीमें दुकानों की नियमित जांच करेंगी और किसी भी गड़बड़ी पर जुर्माना लगाया जाएगा.

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.