Rajasthan: जैन मुनियों पर लाठी-धारदार हथियार से हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार, घटना के विरोध में बंद रही दुकानें

Rajasthan News : तीन जैन मुनियों पर लाठी और धारदार हथियारों से हमला करने के आरोप में एक नाबालिग लड़के

April 15, 2025 - 15:37
 0
Rajasthan: जैन मुनियों पर लाठी-धारदार हथियार से हमला, 6 आरोपी गिरफ्तार, घटना के विरोध में बंद रही दुकानें

Rajasthan News : तीन जैन मुनियों पर लाठी और धारदार हथियारों से हमला करने के आरोप में एक नाबालिग लड़के समेत छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह घटना मध्यप्रदेश के सिंगोली कस्बे में पैसे न दिए जाने पर रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी गणपत नायक, गोपाल भोई, कन्हैया लाल, राजू भोई, बाबू शर्मा और नाबालिग राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले हैं.

सिंगोली थाने के प्रभारी निरीक्षक भूरा लाल भाभर ने बताया कि जैन मुनि शैलेश, बलभद्र मुनि और मुनींद्र मुनि हनुमान मंदिर में विश्राम करने के लिए रुके थे, तभी आरोपी तीन मोटरसाइकिलों से वहां पहुंचे और शराब पीने के बाद उन्होंने जैन मुनियों से पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर जैन मुनियों की पिटाई कर दी. तीनों जैन मुनियों के सिर और पीठ पर चोटें आईं हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने धार्मिक रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए इलाज कराने से इनकार कर दिया. उनके अनुसार सूर्यास्त के बाद ऐसा करना वर्जित है.

जैन मुनियों पर हमला के विरोध में बंद रही दुकानें

नीमच के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित जायसवाल ने बताया कि सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस बीच, जैन समुदाय ने हमले के विरोध में सोमवार को सिंगोली शहर में बंद का आह्वान किया, जिसके चलते दुकानें बंद रहीं.

प्रतापगढ़ में भी घटना का विरोध  

जैन समाज के लोगों ने प्रतापगढ़ में भी आज सकल जैन समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए गुमानजी जैन मंदिर से मौन जुलूस निकाला. सूरजपोल चौराहे पर कलेक्टर के प्रतिनिधि को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर बदमाशों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. संतों के ऊपर हुए इस हमले की निंदा करते हुए शासन प्रशासन से संतों की सुरक्षा की मांग की गई.

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.