Rajasthan: युवक ने प्रेमिका पर चलाई गोली, आरोपी फरार, वारदात की वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

Rajasthan: जयपुर में एक युवक ने युवती पर फायरिंग कर दी. गोली युवती के बाएं हाथ की कलाई को छूकर निकल

April 17, 2025 - 23:17
 0
Rajasthan: युवक ने प्रेमिका पर चलाई गोली, आरोपी फरार, वारदात की वजह जानकार रह जाएंगे हैरान

Rajasthan: जयपुर में एक युवक ने युवती पर फायरिंग कर दी. गोली युवती के बाएं हाथ की कलाई को छूकर निकल गई, जिससे वह लहूलुहान हो गई. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, अलवर की रहने वाली एक युवती जयपुर के जगतपुरा इलाके में किराए के मकान में रहती थी. रविवार को रामनगरीया इलाके के हाईटेंशन चौराहे पर उसके प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना को अंजाम देकर आरोपी युवक फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस के अनुसार, पीड़िता मूल रूप से अलवर जिले के खेड़ली की रहने वाली है और फिलहाल जगतपुरा में रह रही थी. उसकी पहचान विनोद मीणा से हुई थी, जो भरतपुर के नदबई का रहने वाला है. आरोप है कि युवक पिछले 4–5 महीनों से युवती से जबरन दोस्ती करने का दबाव बना रहा था. करीब एक महीने पहले उसने युवती का अपहरण करने की कोशिश भी की थी. 

बात नहीं करने पर कर दी फायरिंग

जब युवती ने उसकी दोस्ती की पेशकश को बार-बार ठुकराया तो आरोपी ने उसे हथियार दिखाकर डराना शुरू किया और बात करने का दबाव बनाया.  युवती को धमकी भी दी गई कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो उसके भाई को जान से मार देगा. रविवार को जब पीड़िता नौकरी पर जा रही थी, तभी हाईटेंशन चौराहे के पास विनोद बाइक से आया और उसका पीछा करने लगा. युवती द्वारा बात न करने पर उसने फायरिंग कर दी. पुलिस आरोपी को मोबाइल नंबर के आधार पर ट्रेस कर रही है. युवक की बाइक जब्त कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस जुटी है.

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.