Rajasthan Accident News: बेटे की बारात से पहले हादसे में पिता की मौत, शादी वाले घर में पसरा मातम
Rajasthan Accident News: राजस्थान के पाली जिले में सोमवार को एक दुखद हादसे (Tragic Accident) ने शादी की खुशियों को

Rajasthan Accident News: राजस्थान के पाली जिले में सोमवार को एक दुखद हादसे (Tragic Accident) ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊआ गांव में बेटे की बारात रवाना होने से पहले पिता हनुमान प्रसाद जोशी की ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। घर में जहां शादी की तैयारियां (Wedding Preparations) जोर-शोर से चल रही थीं, वहां अचानक शोक की लहर दौड़ गई।

हनुमान प्रसाद जोशी अपने इकलौते बेटे दीपक जोशी की बारात का न्योता देने कराड़ी जा रहे थे। रास्ते में रेलवे ट्रैक पर बैठी एक गाय को हटाने की कोशिश में वे तेज रफ्तार मालगाड़ी (Freight Train) की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 5 मई को दीपक की बारात मेड़ता के लिए रवाना होने वाली थी। घर में गीत-संगीत और रिश्तेदारों की भीड़ थी, लेकिन इस हादसे की खबर ने उत्सव को चीख-पुकार और आंसुओं में बदल दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और मारवाड़ जंक्शन की मोर्चरी (Mortuary) में रखवाया। दर्शन जोशी ने पुलिस को बताया कि उनके मामा हनुमान प्रसाद ने स्कूटी रोककर गाय को हटाने की कोशिश की थी, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हनुमान प्रसाद अपनी तीन बेटियों और इकलौते बेटे दीपक की शादी को लेकर बहुत उत्साहित थे। उन्होंने बारात की बिंदोरी (Pre-Wedding Procession) में पूरे जोश के साथ डांस किया था। लेकिन अब मंगलवार को गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार होगा। गांव और परिवार में शोक का माहौल है, और इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया।
पढ़ें ये खबरें
- BREAKING: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच ग्वालियर में अलर्ट मोड पर एयरफोर्स और फाइटर प्लेन, एयरपोर्ट से सभी शहरों की उड़ानें रद्द
- पीएम आवास में भ्रष्टाचार, दो रोजगार सहायक और एक आवास मित्र का हुआ निलंबन, एफआईआर भी दर्ज…
- स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार सख्त : इन नियमों का करना होगा पालन, नहीं तो मान्यता हो सकती हैं रद्द
- OPERATION SINDOOR : CM विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा- हर हर महादेव, उपमुख्यमंत्री शर्मा बोले- चुन चुन कर बदला लिया जाएगा, दीपक बैज ने कहा- आतंक के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब
- IAS कौशल राज शर्मा बने दिल्ली CM रेखा गुप्ता के नए सचिव, आदेश जारी