श्वेता डाहड़ा ने शादी के 23 साल बाद किया अपने सपने को साकार, जानिए जिसकी 19 साल की है बेटी वह मां कैसे बनी मिस ब्यूटी क्वीन

श्वेता बताती हैं कि उनके पिता आर्मी में थे, जिसकी वजह  से उनकी शादी भी आर्मी अफसर से हुई। उन्होंने बताया कि अक्सर शादी के बाद इस तरह की एक्टिविटी छूट जाती है लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि शादी के 23 साल बाद उनका यह सपना साकार होगा।

March 24, 2022 - 23:10
March 24, 2022 - 23:11
 0
श्वेता डाहड़ा ने शादी के 23 साल बाद किया अपने सपने को साकार, जानिए जिसकी 19 साल की है बेटी वह मां कैसे बनी मिस ब्यूटी क्वीन
श्वेता डाहड़ा -फोटो : Social Media

राजस्थान के जयपुर में रहने वाली श्वेता  डाहड़ा ने 42 साल की उम्र में मिसेज इंडिया  यूनिवर्स 2022 पेजेंट की प्लेटिनम कैटेगिरी में विनर का  खिताब अपने नाम किया है। उन्होंने यह खिताब अपनी शादी के 23 साल बाद अपने सपने को पूरा करते हुए किया है। बता दें कि श्वेता की 19 साल की एक बेटी भी है।

एक निजी चैनल के साथ अपनी जर्नी को साझा करते हुए श्वेता ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी अगली मंजिल दुबई होगी, जिसमे वह  मिसेज यूनिवर्स 2022  पेजेंट के लिए विनिंग डिवा के साथ कॉम्पीट करेंगी।

श्वेता ने  बातचीत के दौरान कहा कि वह बचपन से ही कल्चरल डांस म्यूजिक ,सिंगिंग और फैशन में एक्टिव रही हैं तथा अपने स्कूल के दिनों में अपने स्कूल में होने  वाली प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लेती रहीं हैं। बता दें कि श्वेता सिंगिंग में भी नेशनल  लेवल पर परफॉर्म  कर चुकीं है। श्वेता बताती हैं कि उनके पिता आर्मी में थे, जिसकी वजह  से उनकी शादी भी आर्मी अफसर से हुई। उन्होंने बताया कि अक्सर शादी के बाद इस तरह की एक्टिविटी छूट जाती है लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि शादी के 23 साल बाद उनका यह सपना साकार होगा। हालांकि उनके पति उन्हें टोकने की बजाय हमेशा इस तरह के इवेंट्स में पार्टिसिपेट करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करते रहे हैं।

श्वेता ने आगे बताया कि शादी के बाद आर्मी के कई फैशन इवेंट्स में भी उन्होंने भाग लिया था तथा कई प्रतियोगिताओं को जीता भी था। वहीं बच्चों और घर की जिम्मेदारियों के आगे ब्यूटी पेजेंट का कॉम्पिटिशन बड़ी चुनौती लगती थी लेकिन मैंने हमेशा अपनी बेटी को अपने सपने पूरा करने के लिए मोटिवेट किया, फिर अपने अधूरे सपने को पूरा करने के लिए मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट में हिस्सा लिया और जीत हासिल की।

श्वेता खुद को कैसे रखती हैं फिट

श्वेता बताती है कि उन्होंने फिट रहने के लिए एक  सर्टिफाइड फिटनेस कोच को अपने पास रखा है। वह हर रोज मॉर्निंग वॉक और जिम करती हैं। उन्होंने बताया कि ब्यूटी पेजेंट में सबसे पहले ऑनलाइन ऑडिशन में उन्हें यह सफलता मिली है। मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट के लिए पहले ट्रेनिंग होती है। उनके हर मूव पर जज नजर रखते हैं। फिनाले में 4 राउंड हुए थे फिर 22 कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ उन्होंने मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2022 पेजेंट की प्लैटिनम कैटेगरी का यह (35-47 एज ग्रुप )ताज अपने नाम किया है।

कौन है श्वेता डाहड़ा

जयपुर की रहने वाली श्वेता के पति कर्नल रमन डाहड़ा हैदराबाद में पोस्टेड हैं। उनके दो बच्चे हैं। 15 साल का बेटा 10वीं क्लास में पढ़ता है जबकि 19 साल की बेटी ग्रेजुएशन कर रही है। श्वेता ने इन दिनों सोशल कॉज के लिए पेटा के जयपुर विंग को भी ज्वाइन किया है।

Amit kumar TRAINEE JOURNALIST@IIMC DELHI