World TB Day 2022: एक करोड़ से अधिक लोग टीबी से हुए संक्रमित, जानिए टीबी दिवस पर इस खतरनाक बीमारी से जुड़ी जानकारियां
World TB Day 2022:टीबी संक्रमण से फैलने वाली एक बीमारी है। जब कोई भी टीबी रोगी खांसता है, बात करता है, हंसता है या गाता है, तो उस वक्त वो छोटी–छोटी बूंदे छोड़ता है जिनमें संक्रामक कीटाणु होते हैं।
संपूर्ण विश्व प्रत्येक साल 24 मार्च को ‘विश्व टीबी दिवस’ के रूप में मनाता है। इस साल की थीम “इन्वेस्ट टू एंड टीबी। सेव लाइव्स” है। मनुष्य के फेफड़ों पर अटैक करने वाली टीबी एक संक्रामक बीमारी है। टीबी के होने की आशंका का अनुभव मरीज के अत्यधिक खांसने से हो जाता है। फेफड़ों को प्रभावित करने के साथ–साथ टीबी मनुष्य की रीढ़, दिमाग और गुर्दों को भी प्रभावित करती है।
क्या होता है टीबी(TB) ?
टीबी जिसे क्षय रोग भी कहते हैं, एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है। जो आमतौर पर फेफड़ों पर हमला करती है। फेफड़े को संक्रमित करने के साथ यह बीमारी मस्तिष्क और रीढ़ को भी प्रभावित करती है। इस बीमारी की उत्पत्ति का कारण माइकोबैक्टरियम ट्यूबरकुलोसिस नाम का बैक्टीरिया है।
टीबी कैसे फैलता है?
टीबी संक्रमण से फैलने वाली एक बीमारी है। जब कोई भी टीबी रोगी खांसता है, बात करता है, हंसता है या गाता है, तो उस वक्त वो छोटी–छोटी बूंदे छोड़ता है जिनमें संक्रामक कीटाणु होते हैं। यदि इस कीटाणु युक्त हवा में कोई भी व्यक्ति सांस लेता है तो वो भी टीबी के संक्रमण में आ जायेगा। हवा द्वारा टीबी का संक्रमण एक आसान प्रक्रिया नहीं है, किंतु कोई व्यक्ति अगर लंबे समय तक संक्रमित व्यक्ति के नजदीक रहता है तो उस व्यक्ति को टीबी होने का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है।
विश्व टीबी दिवस का इतिहास
जर्मन फिजिशियन और माइक्रोबायोलॉजिस्ट रॉबर्ट कॉच ने 24 मार्च साल 1882 में टीबी को बनाने वाले बैक्टीरिया माइकोबैक्टरियम ट्यूबरकुलोसिस की खोज की थी। इस बैक्टीरिया की खोज के कारण ही टीबी का इलाज संभव हो सका। टीबी के बैक्टीरिया पर शोध एवं योगदान के लिए इन्हें साल 1905 में नोबल पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। रॉबर्ट कॉच के योगदान को सराहते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) टीबी से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस के रूप में मनाता है।
विश्व टीबी दिवस 2022 की थीम
टीबी दिवस 2022 की थीम ‘इन्वेस्ट टू एंड टीबी। सेव लाइव्स’ है। जिसका अर्थ है टीबी को समाप्त करने के लिए निवेश करें और जान बचाएं। टीबी जैसी बीमारी से मुक्ति के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन को अधिक निवेश की आवश्यकता है जिससे डबल्यूएचओ टीबी के खिलाफ पर्याप्त संसाधन एवं सहायता प्रदान कर सके।
टीबी के संक्रमण को कैसे रोकें?
- यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी संक्रमित बीमारी से ग्रसित है, तो उसे समय पर अपनी दवा लेनी चाहिए अन्यथा संक्रमण बढ़कर टीबी का रूप ले सकता है।
- टीबी ग्रसित व्यक्ति, अन्य लोगों के साथ अपने संपर्क को सीमित करें तथा हंसते, छींकते या खांसते समय अपना मुंह ढक लें। रोगी व्यक्ति उपचार के पहले हफ्तों के दौरान अन्य लोगों के आसपास जाने पर सर्जिकल मास्क का प्रयोग करें जिससे इस बीमारी के फैलने का खतरा ना के बराबर हो जाता है।
- कोई भी व्यक्ति अगर ऐसी जगह की यात्रा कर रहा है जहां टीबी की बीमारी एक आम समस्या है तो वैसे स्थान पर भीड़–भाड़ से बचने एवं लंबे समय तक वहां न रहने का प्रयास करना चाहिए।
कितना खतरनाक है टीबी?
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया की जानलेवा बीमारियों की सूची में टीबी भी शामिल है। साल 2020 में टीबी से लगभग 15 लाख लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 1 करोड़ से अधिक लोग टीबी के शिकार हुए हैं।