Rajasthan News: छप्पर के घर में लगी आग में भाई-बहन की जलकर मौत, माता-पिता भी बुरी तरह झुलसे
उदयपुर। घर के छप्पर में लगी आग से दो भाई-बहन की जलकर मौत हो गई, वहीं उन्हें बचाने की कोशिश

उदयपुर। घर के छप्पर में लगी आग से दो भाई-बहन की जलकर मौत हो गई, वहीं उन्हें बचाने की कोशिश में उनके माता-पिता भी बुरी तरह झुलस गए. पीड़ित दंपत्ति का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात को राजस्थान के उदयपुर के पास कानबाई छतरी इलाके में हुई. दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पुलिस अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि दंपत्ति की पहचान प्रभुलाल गमेती (48) और पुष्पा (42) के रूप में हुई है, जो अपने बच्चों के साथ कानबाई छतरी इलाके में छप्पर के घर में रहते थे.
घर के बाहर ही इनकी चाय-नाश्ते की दुकान थी. बुधवार को छप्पर के घर में अचानक आग लग गई. इस दौरान बच्चे घर के अंदर थे. आग को विकराल रूप लेते देख दंपत्ति ने बच्चों को बचाने का भरसक प्रयास किया. इस दौरान वे बुरी तरह झुलस गए. वहीं गंभीर रूप से जलने से दोनों भाई-बहनों की मौत हो गई.
आस-पास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे. मृत बच्चों की पहचान जिनल गमेती (14) और सिद्धार्थ गमेती (8) के रूप में हुई है.