Rajasthan News: जयपुर में लावारिस पिकअप से 2075 किलो विस्फोटक बरामद; PESO करेगा जांच, मालिक और चालक लापता

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाहरी इलाके में पुलिस को शुक्रवार रात एक लावारिस पिकअप वाहन से भारी

May 12, 2025 - 03:32
 0
Rajasthan News: जयपुर में लावारिस पिकअप से 2075 किलो विस्फोटक बरामद; PESO करेगा जांच, मालिक और चालक लापता

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के बाहरी इलाके में पुलिस को शुक्रवार रात एक लावारिस पिकअप वाहन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। बस्सी थाना पुलिस ने मोहनपुरा पुलिया के पास खड़ी पिकअप से कुल 2075 किलो विस्फोटक जब्त किया, जिसमें 63 डिब्बों पर ‘OPTISTAR EXPLOSIVE’ और 10 प्लास्टिक कट्टों पर ‘अमोनियम नाइट्रेट’ लिखा पाया गया। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

रात 2.30 बजे मिली सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस

थाना अधिकारी एएसआई जसवंत सिंह के अनुसार, शुक्रवार देर रात हेड कॉन्स्टेबल श्यामलाल ने संदिग्ध गाड़ी की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पिकअप के अंदर सफेद दानेदार पदार्थ से भरे डिब्बे और कट्टे बरामद किए गए।

वाहन मालिक व चालक का नहीं मिला सुराग

पुलिस ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की पहचान ईश्वर सिंह पुत्र अर्जुन सिंह रावत, निवासी शिवपुर नरेली मांडल, भीलवाड़ा के रूप में की है। लेकिन अभी तक न तो वाहन मालिक और न ही चालक से संपर्क हो पाया है। पिकअप का स्टेयरिंग लॉक होने के कारण उसे क्रेन से थाने लाया गया।

PESO करेगा विस्फोटक का विश्लेषण

विस्फोटक मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने पेट्रोलियम एवं विस्फोटक सुरक्षा संगठन (PESO) को जानकारी दी है। PESO की टीम मौके पर पहुंचकर सैंपल लेगी और विस्फोटक की प्रकृति का परीक्षण करेगी। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.