Rajasthan News: राजस्थान वनरक्षक भर्ती पेपर लीक में SOG की बड़ी कार्रवाई, 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Rajasthan News: राजस्थान की बहुचर्चित वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 पेपर लीक कांड में एसओजी (विशेष अभियान समूह) ने सोमवार को

May 6, 2025 - 10:45
 0
Rajasthan News: राजस्थान वनरक्षक भर्ती पेपर लीक में SOG की बड़ी कार्रवाई, 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

Rajasthan News: राजस्थान की बहुचर्चित वनरक्षक भर्ती परीक्षा 2020 पेपर लीक कांड में एसओजी (विशेष अभियान समूह) ने सोमवार को बड़ा कदम उठाते हुए बांसवाड़ा की अपर जिला एवं सत्र न्यायालय में 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में कई वर्तमान सरकारी कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं, जिसने सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

13 नवंबर 2022 को हुई थी परीक्षा, बाद में खुला लीक का मामला

वनरक्षक भर्ती परीक्षा 13 नवंबर 2022 को दो पारियों में आयोजित की गई थी। कुछ ही समय बाद परीक्षा के लीक होने की सूचना पर राजतलाब थाने में केस दर्ज किया गया था। जांच की कमान जब एसओजी ने संभाली, तब यह स्पष्ट हुआ कि यह सिर्फ एक परीक्षा नहीं, बल्कि सुनियोजित भर्ती घोटाला था।

पेपर पहले से पढ़कर बने वनरक्षक, दो दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार

अब तक 24 से अधिक आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें से करीब 10 पहले ही वनरक्षक पद पर चयनित हो चुके थे, क्योंकि उन्होंने परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र पढ़ लिया था। सबसे चौंकाने वाला नाम कांग्रेस के पूर्व पार्षद नरेश देव सारण (एन.डी. सारण) का सामने आया है, जिसने 6-6 लाख रुपये में पेपर बेचे।

कांग्रेस नेता की गाड़ी से भेजे गए अभ्यर्थी, गाड़ी में छपी साल्व शीट

जांच में सामने आया है कि एन.डी. सारण ने अपने ड्राइवर कंवराराम सारण की इनोवा कार से 7 अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया। गाड़ी में ही एक प्रिंटर की मदद से पेपर का हल तैयार कर सभी को पढ़ाया गया। इस घटनाक्रम ने राज्य में राजनीतिक हस्तक्षेप और भ्रष्टाचार के स्तर को उजागर कर दिया है।

सरकारी कर्मचारी भी शामिल, चौकीदार से लेकर स्टेशन मास्टर तक

चार्जशीट में नामजद 18 आरोपी राजस्थान के विभिन्न जिलों बांसवाड़ा, बाड़मेर, जालौर, बालोतरा और उदयपुर — से हैं। इनमें वनरक्षक, तृतीय श्रेणी अध्यापक, ट्रैफिक पुलिसकर्मी, कांस्टेबल और गुजरात में पदस्थ स्टेशन मास्टर तक शामिल हैं। इनमें से कुछ पहले से सरकारी सेवा में कार्यरत थे।

इन 18 लोगों के खिलाफ चार्जशीट पेश

  • छगन पारगी (36) पुत्र पुनमचन्द पारगी जाति भील निवासी भीलकुआ, बांसवाडा
  • सूर्यकान्ता (28) पत्नी फिरोज निनामा पुत्री रमेश जाति भील निवासी कोठारा, (वनरक्षक- बांसवाड़ा)
  • फिरोज निनामा (31) पुत्र साईमन जाति भील निवासी सांगवा, सज्जनगढ बांसवाड़ा
  • समुएल निनामा (29) पुत्र रकमचन्द निनामा जाति भील निवासी रूपाता पाड़ा, बांसवाड़ा (वनरक्षक-बांसवाड़ा)
  • प्रताप बामनिया (31) पुत्र शंकर लाल बामनिया जाति भील निवासी गराडिया, बांसवाड़ा
  • हीराराम सारण (36) उर्फ हरीश पुत्र रतनाराम जाति जाट निवासी अरटवाव, बाड़मेर (तृतीय श्रेणी अध्यापक-उदयपुर)
  • रमेश कुमार जाणी (26) पुत्र धन्नाराम चौधरी जाति जाट निवासी पूनासा, जालौर
  • शारदा (29) पुत्री नगाजी जाति भील निवासी चौकी माकड़ादेव, उदयपुर
  • कमलेश कुमार (30) पुत्र हनुमानाराम जाति जाट निवासी मीरपुरा, जालौर (कॉन्स्टेबल- उदयपुर)
  • रेशमी (23) पुत्री जुगताराम जाति जाट निवासी मीरपुरा, जालौर
  • सांवलाराम जाट (31) पुत्र लालाराम जाट जाति जाट निवासी बांतो की ढाणी, बाड़मेर
  • कंवराराम (36) पुत्र देवाराम जाति जाट निवासी बांटा, बाड़मेर
  • भीयाराम पुत्र श्री लुम्बाराम जाति जाट निवासी अरटवाव, बाड़मेर ( कॉन्स्टेबल- उदयपुर)
  • देवाराम (34) पुत्र मोडा राम जाति चिल्का जाट निवासी मीरपुरा, जालौर (कॉन्स्टेबल- उदयपुर)
  • सीमा कुमारी (22) पुत्री मांगीलाल जाति चौधरी निवासी चौधरियों का वास रमनिया, बालोतरा (वनरक्षक-बालोतरा)
  • टिमो (24) पुत्री डूंगराराम, पत्नी लिखमाराम जाति जाट निवासी गांव जादुओ का तला रतासर, बाड़मेर (वनरक्षक- रेंज चौहटन)
  • कंवरा राम (44) चौधरी पुत्र लिक्ष्मणा राम जाति जाट (गवड़िया) निवासी गांव जैरूपोनियों का तला, बालोतरा (स्टेशन मास्टर- पालनपुर गुजरात)
  • लिखमाराम (27) पुत्र घमंडाराम जाति जाट (सारण) निवासी शोभाला जेतमाल, बाड़मेर (कॉन्स्टेबल ट्रैफिक पुलिस चौहटन)

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.