Rajasthan News: सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस, खाली कराया भवन
जयपुर। अलवर मिनी सचिवालय में विस्फोटक रखे जाने का मेल कलेक्टर को मिला, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप

जयपुर। अलवर मिनी सचिवालय में विस्फोटक रखे जाने का मेल कलेक्टर को मिला, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मिनी सचिवालाय को खाली कराकर सर्च अभियान शुरू किया. भवन के तमाम गेट को बंद कर पुलिस तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा जयपुर से बन निरोधक दस्ता बुलाया गया है.
कलेक्टर को मिले मेल में लिखा कि अलवर के मिनी सचिवालय को आज (15 अप्रैल) दोपहर 3 बजे RDX से उड़ा दिया जाएगा. इसकी सूचना प्रशासन ने पुलिस अधिकारियों को दी, जिसके बाद सूचना पर चार थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, और मिनी सचिवालय को खाली कराकर सर्च अभियान शुरू कर दिया. समाचार लिखे जाने तक विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी.
सर्च अभियान का नेतृत्व कर रहींं अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि जैसे ही मेल का पता चला मिनी सचिवालय को खाली कर दिया गया है, और मैनुअल सर्च जारी है. उन्होंने बताया कि मेल में कहा गया है कि आज दोपहर 3 बजे तक मिनी सचिवालय को उड़ा दिया जाएगा.
जयपुर कलेक्ट्रेट को भी मिली थी धमकी
बता दें कि 3 अप्रैल को जयपुर कलेक्टरेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और बॉम्ब स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची थी. हालांकि, सर्च ऑपरेशन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. ई-मेल 3 अप्रैल की सुबह 7:58 बजे भेजा गया था. उस वक्त कलेक्टरेट परिसर बंद रहता है. सुबह 9-10 बजे अधिकारियों ने जब ई-मेल देखा, तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और जांच एजेंसियों को दी गई. इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ.