Rajasthan: सीएम भजनलाल शर्मा और अशोक गहलोत के बीच तीखी बयानबाज़ी, सोशल मीडिया पर भी तकरार तेज़
Rajasthan News: Bikaner: CM Bhajanlal Sharma vs Ashok Gehlot: अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जवाब देते हुए लिखा: मुख्यमंत्री जी, जब आप विपक्ष में थे, तब कांग्रेस सरकार से बाजरे की एमएसपी (Minimum Support Price) पर खरीद की मांग कर रहे थे। अब आप खुद सत्ता में हैं, तो क्या हुआ?

CM Bhajanlal Sharma vs Ashok Gehlot: Rajasthan News
बीकानेर: राजस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच जुबानी जंग तेज़ हो गई है। बीकानेर में आयोजित एक किसान सम्मेलन (Farmer Conference) के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि "वे विधानसभा (Assembly) में नहीं आते, बस ट्वीट करके राजनीति करते हैं।"
शर्मा के इस बयान के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर भी सियासत गरमा गई। अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए ‘एक्स’ (X, पूर्व में ट्विटर) पर मुख्यमंत्री शर्मा का एक पुराना ट्वीट साझा किया और सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए।
गहलोत का पलटवार – बाजरा एमएसपी (Bajra MSP) बना मुद्दा
अशोक गहलोत ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जवाब देते हुए लिखा:
"मुख्यमंत्री जी, जब आप विपक्ष में थे, तब कांग्रेस सरकार से बाजरे की एमएसपी (Minimum Support Price) पर खरीद की मांग कर रहे थे। अब आप खुद सत्ता में हैं, तो क्या हुआ?"
गहलोत ने सरकार से पूछा कि बाजरा किसानों (Bajra Farmers) के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद कब से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि "राजस्थान सरकार (Rajasthan Government)" के घोषणा पत्र में इसका वादा किया गया था, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
किसानों और बेरोजगारी को लेकर बढ़ी सियासत
गहलोत लगातार बेरोजगारी (Unemployment), महंगाई (Inflation), कानून व्यवस्था (Law & Order) और किसानों के मुद्दे उठाते रहे हैं। उनके अनुसार, मौजूदा सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर काम नहीं हो रहा।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गहलोत सरकार को घेरने के लिए सोशल मीडिया को हथियार बना रहे हैं, वहीं भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने उन्हें ‘सिर्फ ट्विटर पर राजनीति करने वाला नेता’ करार दिया है।
क्या है राजस्थान में वर्तमान राजनीतिक माहौल?
राजस्थान में हाल ही में भाजपा ने सत्ता संभाली है और भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री (Rajasthan CM Bhajanlal Sharma) बने हैं। कांग्रेस अब विपक्ष में है, और अशोक गहलोत की अगुवाई में पार्टी लगातार भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रही है।