Rajasthan News: राज्य सरकार का तोहफा, कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के अवसर पर राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है।

April 1, 2025 - 23:52
April 2, 2025 - 00:44
 0
Rajasthan News: राज्य सरकार का तोहफा, कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 2% की बढ़ोतरी

Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के अवसर पर राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सातवें वेतनमान के तहत महंगाई भत्ता (DA) में 2% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले के तहत 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) लागू होगी, जिससे करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4.40 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

अब कर्मचारियों का डीए बढ़कर 55% हुआ

महंगाई भत्ता 2% बढ़ने से राज्य कर्मचारियों का डीए अब 55% हो गया है। इससे पहले यह 53% था। सरकार ने इस फैसले को कर्मचारियों और पेंशनर्स के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। इसके जरिए न सिर्फ कर्मचारियों की तनख्वाह में वृद्धि होगी, बल्कि महंगाई का असर भी कुछ हद तक कम किया जा सकेगा।

साल में दो बार बढ़ता है डीए

सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता साल में दो बार जनवरी और जुलाई में बढ़ाया जाता है। आमतौर पर सरकार मार्च और अक्टूबर में डीए की घोषणा करती है। बढ़ी हुई राशि का बकाया हिस्सा जीपीएफ में जमा होता है, जबकि अगले महीने से बढ़ा हुआ डीए सैलरी में शामिल कर दिया जाता है।

पढ़ें ये खबरें

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.