Rajasthan News: राजस्थान में लू से जल्द राहत, 2 मई से आंधी-बारिश के आसार, तापमान में गिरावट की संभावना
Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले

Rajasthan News: राजस्थान में भीषण गर्मी झेल रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में राज्य के कई हिस्सों में आंधी और बारिश के चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। इसके साथ ही 2 मई से लू से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है।

मंगलवार को जैसलमेर में अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा। वहीं फलौदी में 45.8, बाड़मेर में 45.7, बीकानेर और गंगानगर में 44.2, जोधपुर में 44, चूरू में 43.3, और कोटा में 43.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
राज्य के अन्य इलाकों में रात का तापमान 20.4 से 28.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। मौसम विभाग के अनुसार, 1 मई से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग में गरज के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। 2 मई से यह गतिविधियां उदयपुर, कोटा और भरतपुर तक फैलने की संभावना है।
चित्तौड़गढ़ में सोमवार को तापमान 44.4 डिग्री तक पहुंच गया, जिससे शहर में दिन के साथ-साथ रातें भी गर्म और असहज बनी हुई हैं। दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा देखा गया।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों और प्रशासन ने नागरिकों को दिन के समय घरों में रहने, भरपूर पानी पीने और धूप में सिर ढककर निकलने की सलाह दी है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को लू से बचाने की अपील की गई है। आने वाले कुछ दिन और अधिक गर्म हो सकते हैं, इसलिए सतर्कता बरतना जरूरी होगा।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar News: मनेर में 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने का एसडीओ के निर्देश के बीते 4 दिन, अबतक नहीं चली अतिक्रमण हटाओ अभियान
- CSK vs PBKS IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ पंजाब ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का किया फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 और मैच से जुड़ी सभी जरूरी अपडेट्स
- Mukhyamantri kanya Vivah Yojana: हिन्दुओं ने लिए फेरे तो मुस्लिमों ने पढ़ा निकाह, CM डॉ. मोहन ने धार में 2100 जोड़ों को दिया आशीर्वाद, नरसिंहपुर और पन्ना में भी हुआ कार्यक्रम
- मूकबधिर ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम, फिर हो गया महाराष्ट्र फरार, जानिए कैसे सुलझी गुत्थी
- बोर्ड स्टूडेंट्स के अजब-गजब सवाल : छात्रों ने कहा- मैं फेल हो सकता हूं, पास करवा दोगे क्या? हेल्प सेंटर में पैरेंट्स ने भी पूछे ऐसे सवाल