10 साल की सौम्या ने विश्व किक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता ब्रॉन्ज,बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने किया स्वागत
हंगरी के बुडापेस्ट में हुई यूथ वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में दिलाया मेडल, बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने किया स्वागत।
नई दिल्ली: हंगरी के बुडापेस्ट में हुई यूथ वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की सौम्या भारद्वाज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। भारत का नाम रोशन करने वाली सौम्या सिर्फ 10 वर्ष की हैं। उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में UAE की खिलाड़ी को हराकर अपना मेडल पक्का किया। वह फरीदाबाद के मॉर्डन स्कूल की 5वीं क्लास में पढ़ती हैं। मेडल जीतकर भारत लौटने पर मंगलवार को बीजेपी की सांसद बांसुरी स्वराज ने उन्हें मिलने बुलाया। सांसद स्वराज ने सौम्या को आशीर्वाद और प्रतीक चिह्न देकर उनका हौसला बढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सौम्या के पिता पवन भारद्वाज और चाचा नीरज भारद्वाज दिल्ली के सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर में मुख्य पुजारी हैं। उन्होंने बताया कि सौम्या को खेलों के प्रति काफी सजग रही हैं। उन्होंने कम उम्र में ही सौम्या को किकबॉक्सिंग के खेल में एडमिशन दिला दिया था। अब सौम्या ने सिर्फ 10 साल की उम्र में भारत के लिए मेडल लाकर देश और परिवार का नाम रोशन किया है। 23 अगस्त को शुरू हुई यूथ किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन 1 सितंबर को हुआ