Anil Ambani: कभी एक्ट्रेस टीना मुनीम को एक नज़र में दिल दे बैठे थे अनिल, जानिए अनिल अंबानी की दिलचस्प कहानी
Anil Ambani:एक ज़माने की बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री टीना मुनिम पर अनिल का दिल आ गया था। हुआ यूं था कि अनिल अंबानी एक वेडिंग सेरेमनी में गए थे, वहीं अनिल की नज़र टीना पर पड़ी और वो अपना दिल दे बैठे।
रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप (RDAG) के मुखिया अनिल अंबानी का जन्म 4 जून 1959 को पिता धीरूभाई अंबानी और माता कोकिला बेन के घर हुआ था। हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल में विश्वास रखने वाले अनिल अंबानी कभी दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति थे। आईए जानते हैं अनिल अंबानी का सफ़र।
कड़ी मेहनत से बने दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति
पढ़ाई में तेज रहे अनिल ने एमबीए अमेरिका से किया और इसके बाद में को-चीफ ऑफिसर के रूप में रिलायंस में काम करने लगे। धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के बाद साल 2002 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बंटवारा हुआ जिसमें अनिल के हिस्से में इंफ्रास्ट्रक्चर, एंटरटेनमेंट और टेलीकॉम जैसा न्यू एस बिज़नेस आया। उन्होंने इसे बखूबी आगे बढ़ाया और साल 2010 से पहले वो दुनिया के टॉप 10 धनकुबेरों की सूची में थे और एक समय तो ऐसा आया जब वो अपने करियर के चरम पर पहुंचे तथा दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।
समय ने बदली करवट
समय ने करवट बदली और आज उन्हें उनकी ही कंपनियों से बाहर कर दिया गया है। फरवरी में सेबी ने अनिल अंबानी को रिलायंस होम फाइनांस लिमिटेड के बोर्ड से बाहर रहने का आदेश दिया था। साल 2020 में अनिल ने खुद को चीनी बैंको के सामने कंगाल घोषित किया था, साथ ही यूके की एक अदालत को सूचित किया था कि उनकी कुल संपत्ति शून्य है।
सुर्खियों में रही थी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी
एक ज़माने की बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री टीना मुनिम पर अनिल का दिल आ गया था। हुआ यूं था कि अनिल अंबानी एक वेडिंग सेरेमनी में गए थे, वहीं अनिल की नज़र टीना पर पड़ी और वो अपना दिल दे बैठे। दोनों की शादी के लिए परिवार में कोई तैयार नहीं हुआ, हालांकि उनके भाई मुकेश अंबानी ने दोनों की शादी की बात को घर में आगे बढ़ाया था। दोनों का प्रेम विवाह भी मीडिया की सुर्खियों में रहा था। उनके जन्मदिन के मौके पर टीना अंबानी ने एक प्यार भरी पोस्ट भी शेयर की है।
View this post on Instagram
राजनीति में भी बढ़ाया कदम
अनिल अंबानी हाई प्रोफाइल लाइफस्टाइल और आधुनिक तौर तरीकों पर यकीन करते हैं। वो फिटनेस के भी शौकीन हैं और मैराथन में भी हिस्सा लेते हैं। उनके बी टाउन में कई मित्र हैं। अनिल अंबानी 2004 से 2006 तक राज्यसभा के सदस्य भी रह चूके हैं तथा उन्होंने उत्तर प्रदेश से इंडिपेंडेंट चुनाव भी लड़ा था।