आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यनगढ़ करने पर फैसला ले सकते हैं सी एम योगी, सांसद निरहुआ ने किया ऐलान

आजमगढ़ की सीट जितने के बाद दिनेश लाल निरहुआ से पत्रकारों ने सवाल किया कि आजमगढ़ का नाम कब बदला जा रहा है,इसके जवाब में निरहुआ ने कहा कि इसका फैसला सी एम योगी आदित्यनाथ ही लेंगे।

June 29, 2022 - 00:08
June 30, 2022 - 07:48
 0
आजमगढ़ का नाम बदलकर आर्यनगढ़ करने पर फैसला ले सकते हैं सी एम योगी, सांसद निरहुआ ने किया ऐलान
CM Yogi

उत्तर प्रदेश शहरों के नाम बदलने को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहता है। यूपी सी एम योगी आदित्यनाथ ने अब तक कई शहरों के नामों का नवीनीकरण किया है जैसे फैज़ाबाद, मुगलसराय,इलाहाबाद इत्यादि के नाम बदले जा चुके हैं। इसी क्रम में अब बारी आजमगढ़ की है। उपचुनाव के प्रचार के दौरान ही इसका इशारा योगी आदित्यनाथ ने कर दिया था, और अब उपचुनाव में बीजेपी की जीत के बाद शहर के नाम बदलने को लेकर दावे किए जा रहे हैं।

नाम बदलने का फैसला लेंगे सी एम योगी

आजमगढ़ की सीट जितने के बाद दिनेश लाल निरहुआ से पत्रकारों ने सवाल किया कि आजमगढ़ का नाम कब बदला जा रहा है,इसके जवाब में निरहुआ ने कहा कि इसका फैसला सी एम योगी आदित्यनाथ ही लेंगे। बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अब आजमगढ़ को आर्यनगढ़ में बदलने का समय आ गया है।

निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र को हराकर जीत हासिल की

लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में निरहुआ ने सपा के धर्मेंद्र यादव को 8679 मतों से हराकर जीत दर्ज की है। आजमगढ़ अखिलेश यादव के लिए खास माना जाने वाली सीट थी जो कि परिवारवाद के कारण यह उन्हें गवानी पड़ी। 23 जून को परिणाम आने से पहले ही निरहुआ ने जीत का दावा कर दिया था और इसके साथ ही निरहुआ ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि अखिलेश यादव ने खुद अपने प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के साथ खेल कर दिया है। इस चुनाव में खुद निरहुआ ने गाना “अखिलेस्ज हुए फरार ,निरहुआ डटल रहे” भी गाया था जो काफी चर्चा में था।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.