Charles bukowski Poetry: चार्ल्स बुकोवस्की की कविता ‘अगर कुछ करना है’

Charles Bukowski's poem If There's Something to Be Done: ‘अगर कुछ करना है’

February 2, 2024 - 17:34
February 2, 2024 - 17:44
 0
Charles bukowski Poetry: चार्ल्स बुकोवस्की की कविता ‘अगर कुछ करना है’
If There's Something to Be Done: ‘अगर कुछ करना है’ : Charls Bukowski

If There's Something to Be Done:

‘अगर कुछ करना है’:  चार्ल्स बुकोवस्की

अगर कुछ करना है 
तो कर डालो 
वरना शुरू भी मत करना!

अग़र कुछ करना है 
तो कर डालो 
भले ही तुमसे छूट जाए
तुम्हारी प्रेमिका 
या पत्नी 
या नौकरी 
या फ़िर तुम्हारा दिमाग 

लेकिन तुम कर डालो  !

हो सकता है 
तुम कुछ खा भी न पाओ 
कई दिनों तक 
सर्दी में ठिठुरते रहो 
बाहर किसी बेंच पर 
जेल भी जाना पड़े शायद 
सहना पड़े उपहास 
सहने पड़े लोगों के ताने 
और अकेलापन । 

अकेलापन एक उपहार है 
और बाकी सब परीक्षा है 
तुम्हारे धैर्य की 
और तुम्हारे जूनून की 
कि तुम किस हद तक जाओगे 
ऐसा कर डालने के लिए। 

और तुम कर जाओगे 
लोगों के साथ बिना भी 
तमाम रुकावटों के बाद भी 
तुम कर जाओगे उसे 
किसी भी और चीज़ से बेहतर। 

अग़र कुछ सोचा है करने को 
तो पूरा करना ज़रूर 
उसके जैसा कोई एहसास नहीं। 

और जब तुम बढ़ जाओगे आगे 
तो पाओगे अपने चारों तरफ़
आग से चमकती रात 
लेकिन तुम आगे बढ़ना 
तुम करना, तुम करना, पूरा हासिल करना 
छोड़ना नहीं कहीं बीच में। 

जब पूरा कर लोगे वो 
जो सोचा था 
उस भरपूर ख़ुशी के बीच 
लड़ना होगा तुम्हें 
असली युद्ध! 

मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : निशान्त 
साभार- कविताकोश 

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.