Ashok Chandana: राजस्थान के खेल मंत्री के ट्वीट के बाद कांग्रेस की अंदरूनी कलह एक बार फिर से उजागर
Rajasthan: अशोक चांदना ने ट्वीट करते हुए लिखा "माननीय मुख्यमंत्री जी, मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का प्रभार कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वह सभी विभागों के मंत्री हैं। धन्यवाद”
राज्य की नौकरशाही से त्रस्त राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक करीबी मंत्री ने इसके खिलाफ ट्विटर पर अपना गुस्सा निकाला और पद छोड़ने की मांग की है। मंत्री अशोक चांदना ने ट्वीट कर गहलोत को मंत्री पद से मुक्त करने और गहलोत के प्रधान सचिव कुलदीप रांका को सभी विभाग देने की अपील की है। अशोक चांदना राजस्थान में खेल और युवा मामले, कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और आपदा प्रबंधन और राहत मंत्री हैं।
क्या है मामला?
अशोक चांदना ने ट्वीट करते हुए लिखा "माननीय मुख्यमंत्री जी, मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर मेरे सभी विभागों का प्रभार कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वह सभी विभागों के मंत्री हैं। धन्यवाद”
उनके इस ट्वीट के बाद राजस्थान की सियासी गलियों में फिर से सरगर्मियां तेज हो गई और कई तरह के कयास लगाए जाने लगे। बता दें कि राजस्थान में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं और आगामी चुनाव कांग्रेस के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हाल के दिनों में जिस तरह से एक के बाद एक नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है और इसके अलावा कई राज्यों के चुनाव में पार्टी ने खराब परफॉर्म किया है, उससे राजस्थान का चुनाव कांग्रेस के लिए आस्तित्व की लड़ाई बन गई है।
मुख्यमंत्री गहलोत का बयान
अशोक गहलोत ने शुक्रवार को कहा कि अशोक चांदना के ट्वीट को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए क्योंकि काम के बोझ के कारण वह दबाव में हो सकते हैं। मुख्यमंत्री गहलोत ने मीडिया को बताया कि "अशोक चांदना ने पहले राज्य स्तरीय खेल कार्यक्रम का आयोजन किया था और इसी तरह, राजस्थान में पहली बार 'ग्रामीण ओलंपिक' नामक एक और कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है जिसमें 30 लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। उन पर बहुत बड़ा भार है, हो सकता है कि चांदना तनाव में आ गए और उन्होंने कुछ टिप्पणी की। इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चहिए, वो उनसे बात करेंगे।"