Rajasthan News: किरोड़ी लाल मीणा के बयान से सियासी हलचल, बोले- पर्ची ऊपर से आ गई, समझ सकते हैं क्या हुआ

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

April 1, 2025 - 12:17
April 1, 2025 - 12:23
 0
Rajasthan News: किरोड़ी लाल मीणा के बयान से सियासी हलचल, बोले- पर्ची ऊपर से आ गई, समझ सकते हैं क्या हुआ

Rajasthan News: राजस्थान की राजनीति में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर किरोड़ी लाल मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रविवार को सवाई माधोपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई। मीणा समाज के कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान उन्हें हराने के लिए तमाम शक्तियां लगी हुई थीं, लेकिन सवाई माधोपुर की जनता ने उन्हें जिताकर उनकी लाज रखी।

‘गणेश जी की कृपा से बना मंत्री’

किरोड़ी लाल मीणा ने मत्स्य जयंती और होली मिलन समारोह में संबोधन के दौरान कहा, “मैं पिछले 45 सालों से चुनाव लड़ रहा हूँ। जब भी मैंने सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा और जीता, गणेश जी की कृपा से ही मंत्री बना।”

उन्होंने आगे कहा, “आप सभी ने पूरी ताकत से मुझे जिताया, लेकिन ‘पर्ची ऊपर से आ गई’ तो मैं क्या करता। आप समझ सकते हैं कि क्या हुआ। मंत्री बनने के बाद मैंने खुद ही इस्तीफा दे दिया, लेकिन 9 महीने से ज्यादा हो गए और मेरा इस्तीफा अब तक स्वीकार नहीं हुआ। अब ऊपर से आदेश मिला है कि मैं काम करूं, तो अब मैं पूरी ताकत से काम करूंगा।”

‘ऐसा काम करूंगा, जो किसी ने नहीं किया होगा’

उन्होंने अपने समर्थकों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि वह प्रदेश और अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसा काम करके दिखाएंगे, जो पहले कभी नहीं हुआ और भविष्य में भी कोई नहीं कर पाएगा।

‘कृषि विभाग की तस्वीर बदलने का संकल्प’

उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, और अब वह समाज के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उनके मुताबिक, कृषि विभाग की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे। किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाएंगे। प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने के लिए नई योजनाएं लागू करेंगे। किसानों को उन्नत तकनीक सिखाने के लिए अन्य राज्यों में भ्रमण करवाएंगे।

किसानों के लिए 11 लाख की सहायता राशि

कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों के लिए 11 लाख रुपये की व्यक्तिगत सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने जयपुर बस्सी क्षेत्र के उन्नत किसानों के खेतों का दौरा कराने और सवाई माधोपुर जिले के किसानों को अन्य राज्यों की आधुनिक कृषि तकनीकों से अवगत कराने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए।

पढ़ें ये खबरें

News Desk Lokdoot thelokdoot.com Contact Us..For Any Query.