12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोविड टीका लगाने वाला , दुनिया का पहला देश बना क्यूबा

क्यूबा में शुक्रवार को 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को टीका देना आरंभ कर दिया गया था, और इसी सोमवार से 2-11 साल के बच्चों को भी टीका लगाने का फैसला लिया गया ।

September 7, 2021 - 11:58
December 9, 2021 - 11:05
 0
12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कोविड टीका लगाने वाला , दुनिया का पहला देश बना क्यूबा
Vaccination @WION

क्यूबा में शुक्रवार को 12 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को टीका देना आरंभ कर दिया गया था, और इसी सोमवार से 2-11 साल के बच्चों को भी टीका लगाने का फैसला लिया गया ।

आपको बता दें कि कोरोनाकाल में क्यूबा ने, अमेरिका, चीन, यूएई और इंडिया को बच्चों के टीकाकरण में पीछे छोड़ दिया है । क्यूबा दुनिया का पहला देश बन गया है, जहां बच्चों को भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है। 

क्यूबा में कोरोना के दो टीके लगाए जा रहे हैं जिनके नाम अब्दला और सोबरनामा हैं। इन टीकों को क्यूबा के वैज्ञानिकों ने स्वयं तैयार किया है। इन दोनों टीकों का बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल पहले से ही चल रहा है, और ट्रायल पूरा होने के बाद ही, ये फैसला लिया गया है। फिलहाल क्यूबा के सिएनफ्यूगोस शहर में ही इस आयु वर्ग के टीकाकरण को शुरु किया गया है।  जानकारी के मुताबिक, इन दोनों टीकों को फिलहाल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने मान्यता नहीं दी है।

क्यूबा में कुछ समय के लिए स्कूल खोले गए थे, परंतु कोरोना महामारी के चलते, स्कूलों को पुनः बंद कर दिया गया है। और आज भी टीवी कार्यक्रमों के ज़रिए बच्चों को शिक्षा दी जा रही है, क्योंकि क्यूबा में  सभी घरों में इंटरनेट की सुविधा मुहैया नहीं है।
क्यूबा सरकार ने ऐलान किया है कि टीकाकरण कार्यक्रम पूरा हो जाने के बाद ही सभी बच्चों के विद्यालय खोले जाएंगे, जो कि अक्टूबर या नवंबर माह तक पूरा होने की संभावना है, क्योंकि क्यूबा सरकार और कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।

आपको बता दें कि भारत में भी 12-18 साल के बच्चों का टीकाकरण  जल्द ही शुरू होगा। इसके लिए जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को जाइकॉव-डी नाम दिया गया है, यह डी.एन.ए पर आधारित दुनिया की पहली स्वदेशी वैक्सीन है, और  इसकी एक या दो नहीं बल्कि तीन खुराकें लेनी होंगी।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.