वरुण धवन के अंडरवियर वाले ऐड पर लगा अश्लीलता फैलाने का आरोप, यूजर्स दे रहे कई तरह की प्रतिक्रिया
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वरुण धवन के कॉमर्शियल ऐड को लेकर काफी बबाल मचा है। बवाल की दो बड़ी वजह सामने आ रही है पहली इस ऐड को अमूल माचो के एक ऐड का कॉपी बताया जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वरुण धवन के कॉमर्शियल ऐड को लेकर काफी बबाल मचा है। बवाल की दो बड़ी वजह सामने आ रही है पहली इस ऐड को अमूल माचो के एक ऐड का कॉपी बताया जा रहा है। दूसरी वजह है कि वरुण धवन का यह ऐड उनके एक पॉपुलर 2007 के ऐड टोइंग अंडरवियर ऐड से बखूबी मिलता है साथ ही यूजर्स ने लक्स कोज़ी पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है।
वरूण धवन का ऐड देखने के बाद काफी लोग भड़क गए और तरह-तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। एक यूजर ने लिखा है कि इन लोगों को समाज में अश्लीलता फैलाने में ज़रा भी शर्म नहीं आती। वहीं दूसरे यूजर ने इसके रिप्लाई में लिखा कि वो ओवरएक्टिंग की दुकान है। एक यूजर ने यह लिखा है कि बस सोचो की इसी तरीके का सेम ऐड किसी महिला ने इनर वियर पहन कर शूट किया होता तो सोसाइटी इस चीज का विरोध करने लग जाती।
क्या लगा है आरोप:
अमूल माचो कंपनी ने लक्स कोज़ी के खिलाफ एडवर्टाइजिंग स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) से शिकायत की है. शिकायत में बताया है कि दोनों ही ऐड मे एक महिला ने अंडरवियर पकड़ा है और अंडरवियर का कलर शेप एक जैसा है। इसके अलावा और भी सामान्यतायें बताई है जिसके चलते अमूल माचो ने लक्स कोज़ी पर ऐड चुराने का आरोप लगाया है।