राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन आज, चाहने वालों ने किया वीडियो शेयर 'मेरे सपनों का राजस्थान'
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट का आज 44वां जन्मदिन है। इस मौके पर सचिन पायलट के समर्थक अलग-अलग तरीके से जन्मदिन को खास बनाने में जुटे हुए हैं। वही दूसरी तरफ राजस्थान के पोलिटिकल ख़ेमे में 'मेरे सपनों का राजस्थान' वीडियो एक राजनैतिक मुद्दा बन गया है, ये वीडियो सचिन के चाहने वालों ने बनाया है जो 57 सेकंड का है।
राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री पायलट का आज 44वां जन्मदिन है। इस मौके पर सचिन पायलट के समर्थक अलग-अलग तरीके से जन्मदिन को खास बनाने में जुटे हुए हैं। वही दूसरी तरफ राजस्थान के पोलिटिकल ख़ेमे में 'मेरे सपनों का राजस्थान' वीडियो एक राजनैतिक मुद्दा बन गया है, ये वीडियो सचिन के चाहने वालों ने बनाया है जो 57 सेकंड का है।
इस वीडियो में युथ को मोटिवेट किया गया है, यह वीडियो देश के विकास, साम्प्रदायिक मेल मिलाब और समानता की बात करता है, और राजस्थान को अपने सपनों का जहांन बताता है। उक्त वीडियो काफी काम समय में बहुत फेमस हो रहा है। सचिन के चाहने वाले अपने सोशल मीडिया पर इसे जोर-शोर से शेयर कर रहे है।
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब किसी नेता के फैंस ने अपने पसंदीदा नेता के लिए कोई वीडियो बनाया हो, कुछ वक़्त पहले विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए भी ऐसा ही एक वीडियो बनाया गया था। राजस्थान के राजनीतिक तनाव में इस तरह का वीडियो वायरल होना सन्देश देता है कि राजस्थान की राजनीति में पायलट अभी भी एक अहम मुक़ाम रखते हैं। हालांकि सचिन पायलट ने इसे बस जन्मदिन का तोहफ़ा माना है, और कहा है कि ये वीडियो उनके चाहने वालों का प्यार है।
कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव महेश शर्मा ने कहा कि पायलट के जन्मदिवस के मौके पर 10 लाख पौधों को 200 विधानसभा क्षेत्रों में 5000 पौधे हर विधानसभा के हिसाब से लगाए गए हैं। सचिन पायलट के जन्मदिन के अवसर पर यह महा वृक्षारोपण अभियान राजस्थान की पॉलिटिक्स में पॉवर बूस्टर की तरह देखा जा रहा है। बता दें कि पायलट के पिछले जन्मदिन के अवसर पर भी इसी तरह समाजिक उत्थान के लिए ब्लड डोनेशन कैंप को बड़े स्तर पर चलाया गया था।
इन सब के बीच खबर मिली है की सचिन पायलट के चाहने वाले जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक भव्य आयोजन की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जन्मदिन के मौके पर सचिन अपने आवास पर राजस्थान की जनता से मुलाकात करेंगे।