India vs New Zealand 2022: भारत के लिए करो या मरो की स्थिति, हुड्डा और नीशम की हो सकती है एंट्री
India vs New Zealand 2022:सेडन पार्क में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है। सीजन पार्क में अब तक 37 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें चेस करने वाली टीम 22 मैच जीती है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 13 मैच ही जीत पाई है। वहीं 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
India vs New Zealand 2022:भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरिज का दूसरा मैच कल रविवार को खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा। भारत के लिए यह करो या मरो वाला मैच है। न्यूजीलैंड इस सीरीज में 1–0 से आगे चल रही है।
सेडेन पार्क डराता है
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क (Seden Park) में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम इस मैच में हारती है तो वो सीरीज हार जायेगी। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले पिछले पांचों (5) वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। भारत न्यूजीलैंड के जीत के इस सिलसिले को भी तोड़ना चाहेगी। भारत का हैमिल्टन में रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। भारत पिछले 13 सालों से यहां एक भी वनडे मैच नहीं जीता है। पिछली बार भारत एम एस धोनी की कप्तानी में साल 2009 में 10 विकेट से मैच जीती थी। उसके बाद से भारत यहां पर 4 मैच खेले हैं और हर मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
सेडन पार्क में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा फायदा होता है। सीजन पार्क में अब तक 37 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें चेस करने वाली टीम 22 मैच जीती है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम सिर्फ 13 मैच ही जीत पाई है। वहीं 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
मैच में बारिश का साया
इस मैच में बारिश भी खलल डाल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कल बारिश की संभावना 40 से 68% तक है। न्यूजीलैंड के समयानुसार वहां 2 से 3, 5 से 6, और 7 से 8 बजे के बीच बारिश की संभावना है।
हुड्डा और नीशम की हो सकती है एंट्री
भारत इस मैच में टीम में बदलाव भी कर सकती है। न्यूजीलैंड की पिच और अपने गेंदबाजों की फॉर्म को देखते हुए वो प्लेइंग 11 में दीपक हुडा को जगह दी जा सकती है क्योंकि भारत के टॉप 6 में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं जो गेंदबाजी कर सके। वहीं दीपक हुडा को एक ऑलराउंड विकल्प के तौर पर प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। यह गौर करने वाली बात होगी कि अगर दीपक हुड्डा को जगह मिलती है तो बाहर कौन जायेगा। वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी एक बदलाव की उम्मीद है। अगर जेम्स नीशम पूरी तरह से फिट है तो वो प्लेइंग 11 में खेलते हुए दिख सकते हैं।