FIFA World Cup 2022: गत चैंपियन फ्रांस की नजरें नॉकआउट पर,चोटों से परेशान फ्रांस के सामने डेनमार्क की चुनौती बढ़ी
FIFA World Cup 2022: फ्रांस की नजर स्टेडियम 974 में खेले जाने वाले मुकाबले में डेनमार्क को हराकर नॉकआउट राउंड में प्रवेश करने पर होगी। फ्रांस ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 4–1 से हराया था। उस मैच में भी जिरूद ने 2 गोल किए थे।
गत चैंपियन फ्रांस की नजरें नॉकआउट पर – गत विजेता फ्रांस आज डेनमार्क के सामने उतरेगी जो सुपर 16 में जगह बनाने के लिए उत्सुक है। इस मुकाबले में सबकी नजर फ्रांस के स्ट्राइकर ओलिवर जिरूद (Oliver Jirud) पर होगी। जिरूद के नाम अब 51 गोल हैं और उनके पास अपने देश के सर्वकालिक स्कोरर बनाने का मौका है। अगर आज जिरुद 1 भी गोल मारते है तो वो फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हो जायेंगे।
चोटों से परेशान फ्रांस के सामने डेनमार्क की चुनौती
फ्रांस की नजर स्टेडियम 974 में खेले जाने वाले मुकाबले में डेनमार्क को हराकर नॉकआउट राउंड में प्रवेश करने पर होगी। फ्रांस ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 4–1 से हराया था। उस मैच में भी जिरूद ने 2 गोल किए थे। फ्रांस ने पहले मैच में आसानी से जीत दर्ज करके अपने खिताब को बचाने की ओर पहला कदम बढ़ा दिया है। 2006 में ब्राजील (Brazil) ने भी अपना पहला मैच जीता था और इसके बाद फ्रांस भी विजेता होने के बाद पहला मैच जीतने वाली सिर्फ दूसरी ही टीम बनी है। फ्रांस फिलहाल अपने ग्रुप में टॉप पर है लेकिन फ्रांस के लिए चिंता की बात उसके खिलाड़ियों का लगातार चोटिल होना है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शुरुआती मिनटों में ही लुकास हरनाडेज (Lukas Hernadez) चोटिल हो गए थे। फ्रांस के चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। पॉल पोगबा, करीम बेंजेमा, एन’गोले कांते, क्रिस्टोफर नकुंकू के बाद अब लुकास हेर्नाडेज भी शामिल हो गए है। डेनमार्क (Denmark) की टीम ने अपना पहला मुकाबला ट्यूनीशिया(Tunisia) के साथ 0–0 से ड्रॉ खेला था। ऑस्ट्रेलिया ने ट्यूनीशिया को हराकर डेनमार्क के नॉकआउट राउंड में जाने के लिए मुश्किलें बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया 3 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है और उसका अगला मैच डेनमार्क से ही है। अगर आज डेनमार्क अपना मैच हार जाती है तो उसे अगला मैच हार हाल में जीतना होगा।