FIFA World Cup: सुपर 16 में स्थान पक्का करने उतरेंगी पोलैंड और सऊदी अरब

FIFA World Cup:पोलैंड ने फीफा वर्ल्ड कप 2002 में एशियाई देश साउथ कोरिया के साथ मुकाबला खेला था जिसमें उसको 2–0 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरी बार उसने एशियाई देश जापान से फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मुकाबला खेला था जिसमें उसने जापान को 1–0 से हराया था।

Nov 26, 2022 - 21:42
Nov 27, 2022 - 05:32
 0
FIFA World Cup: सुपर 16 में स्थान पक्का करने उतरेंगी पोलैंड और सऊदी अरब
FIFA World Cup:Poland and Saudi Arabia

FIFA World Cup Poland and Saudi Arabia:फीफा विश्व कप में आज पोलैंड(Poland) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच एजुकेशन सिटी स्टेडियम अल रयान में खेला जाएगा। बता दें, कि सऊदी अरब और पोलैंड की टीम लगभग 16 साल बाद आमने सामने होंगी। इससे पहले मार्च 2006 में दोनों टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ मैच खेला था जिसमें पोलैंड ने सऊदी अरब को 2–1 से हरा दिया था। पोलैंड का फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में यह एशियाई टीम के खिलाफ महज तीसरा ही मैच होगा।

     आंकड़ों का खेल

 पोलैंड ने फीफा वर्ल्ड कप 2002 में एशियाई देश साउथ कोरिया के साथ मुकाबला खेला था जिसमें उसको 2–0 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दूसरी बार उसने एशियाई देश जापान से फीफा वर्ल्ड कप 2018 में मुकाबला खेला था जिसमें उसने जापान को 1–0 से हराया था। पोलैंड इस मैच में जीत दर्ज करके सुपर 16 में जाने की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी। पोलैंड को पहले मैच में 1 प्वाइंट से ही संतोष करना पड़ा था। मैक्सिको (Mexico) के साथ खेला मैच पोलैंड ने ड्रॉ कराया था। वहीं सऊदी अरब की फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में यूरोपियाई टीमों के साथ 10 मुकाबले खेले है। लेकिन उसमे सऊदी अरब का प्रदर्शन बहुत लचर रहा है। सऊदी अरब ने मात्र 1 ही मैच में जीत दर्ज की है जबकि उसे 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा हैं। सऊदी अरब ने फीफा वर्ल्ड कप 1994 में बेल्जियम (Belgium) को 1–0 से हराया था। तब से 27 साल बीत चुके है और सऊदी अरब ने किसी भी यूरोपियाई टीम को परास्त नहीं किया है लेकिन सऊदी अरब ने इस फीफा वर्ल्ड कप में एक बड़ा उलटफेर किया है। उसने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ट्रॉफी की दावेदारों में से एक अर्जेंटीना (Arjentina) को पटखनी दी है।

The LokDoot News Desk The lokdoot.com News Desk covers the latest news stories from India. The desk works to bring the latest Hindi news & Latest English News related to national politics, Environment, Society and Good News.