Engineers Day 2021; अभियंता दिवस क्यों और किसकी याद में मनाया जाता है? जानिए इस दिन का पूरा इतिहास और महत्व
आज भारत रत्न से सम्मानित महान् अभियंत मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्मदिन है जिन्होने अपनी अतुल्नीय प्रतिभा से कई गौरवपूर्ण कार्य कर देश का सर्वोच्च पदक हासिल किया। हर साल उनकी याद में 15 सितंबर को इंजीनयर्स डे मनाया जाता है।
आज देश भर में इंजीनयर्स डे मनाया जा रहा है। हम इन दिनों के बारे में या ज्यादा जानते नही है और कुछ जानने में खास रूचि भी नही रखते। पर यह छोटे-छोटे दिन बड़ा महत्व रखते हैं। इन दिनों के पीछे एक लंबा इतिहास या एक ऐसा महान् व्यक्तितत्त्व होता है जिनके साथ इतिहास ने पूर्णतः न्याय नही किया। पर ऐसे दिनो को मनाकर हम जागरूकता के साथ कई लोगो को प्रेरणा देते है।
आजकल समाज में यह अपवाद बड़ा चर्चित है कि इंजीनियरिंग एक ऐसा व्यवसाय है जहाँ नौकरियां ही नही बची ,एक समय था जब बच्चे इंजिनियर बनने की इच्छा को बड़े गौरव के साथ बताते थे पर अब यह व्यवसाय मात्र एक स्टैण्डअप कॉमेडी का विषय बनता जा रहा है।
कौन थे मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया? और क्यों मनाया जाता है उनकी याद में अभियंता दिवस:
आज देश भर में 15 सितंबर अभियंता दिवस के रुप में मनाया जा रहा है, यह दिन उन सितारो को समर्पित है जिन्होने समाज के बड़े-बड़े विकास क्रम को बढाने और बनाने में अतुल्नीय योगदान दिया है।
यह दिन देश के सर्वोच्च पदक हासिल करने वाले महान् अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस के रुप में मनाया जाता है, मोक्षगुंडम जी के अतुलनीय योगदान और कर्मठता का ही नतीजा है कि उन्हें हैदराबाद सिटी का निर्माणक के रूप में भी जाना जाता है।
मोक्षगुंडम जी का जन्म आज ही के दिन 1860 में मैसूर के कोलार जिले में एक कर्नाटकी परिवार में हुआ था। मोक्षगुंडम जी चर्चित कृष्ण सागर डैम प्रोजेक्ट के चीफ इंजीनियर थे। सन् 1955 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था।
★आज मोक्षगुंडम जी की 160 वीं जयंती मनाई जा रही है।
★ मोक्षगुंडम जी एक प्रसिद्ध अभियंता होने के साथ ही एक चर्चित राजनेता भी रहे।
क्यों कहलाएं मैसूर स्टेट के पिता ?
डॉ. मोक्षगुंडम जी को मैसूर स्टेट के जनक के रूप में देखा जाता रहा है, इसके पीछे एक बड़ी वजह इनके द्वारा मैसूर स्टेट के लिए किए गए कार्य हैं , इन्होने वहां की स्थानीय और राज्य सरकारों के साथ कई शैक्षणिक संस्थान और फैक्ट्रियो की भी नींव रखी।
उनके द्वारा दिए गए अहम् योगदान:
◆ स्टेट बैंक ऑफ मैसूर
◆ मैसूर सोप फैक्ट्री
◆ विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय
◆ मैसूर चैबंर्स ऑफ कॉमर्स
◆ कृष्ण सागर बांध
◆ तिगरा बांध
◆ खडकवासला जलाशय बांध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अभियंता दिवस पर ट्वीट कर सभी इंजीनिर्यस को धन्यवाद एंव भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी उन्होने कहा कि आप सभी का कार्य न केवल सराहनीय है अपितु बेहद अहम भी है।