HBD R. Madhavan: जानिए सेना में शामिल होने की इच्छा के बावजूद सेना में नहीं जा पाने वाले आर माधवन की जिंदगी के बारे में
R. Madhavan: हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखते हुए आर माधवन ने सबसे पहले अपनी बॉलीवुड फिल्म “रहना है तेरे दिल में” से शुरुआत की, जिसके बाद ‘रंग दे बसंती’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट’ में भी अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया है।
हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने एक्टर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर “रंगनाथन माधवन” जिन्हें हम आर माधवन(R Madhavan) के नाम से भी जानते हैं आज उनका जन्मदिन है। माधवन का जन्म 1 जून 1970 को जमशेदपुर में हुआ था। माधवन इस वर्ष 1 जून को पूरे 52 साल के हो जायेंगे। आर माधवन को अपनी कलाकारी से सिनेमा जगत में ख्याति प्राप्त है, उन्हें सिनेमा जगत में कई बड़े अवॉर्ड्स फिल्मफेयर पुरस्कार और तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिल चुके हैं, साथ ही इसमें अन्य संगठनों की मान्यता और नामांकन भी शामिल है।
व्यक्तिगत जीवन
आर माधवन के माता-पिता रंगनाथन शेषदात्री और सरोज हैं। मूलतः इनका परिवार तमिलनाडु संबंध रखता है। माधवन के पिता जमशेदपुर के टाटा स्टील में एक इंजीनियर के रूप में कार्य करते थे, वहीं माधवन की सेना में शामिल होने की इच्छा के बावजूद, उनके माता-पिता ने जोर देकर कहा कि वह मैनेजमेंट स्कूल जाएंगे और इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री लेंगे। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह भारत भर में वर्कशॉप में संचार के लिए प्रयास करते रहे। महाराष्ट्र कार्यशाला में, 1991 के दौरान पहली बार उनकी पत्नी सरिता बिरजे का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने अपने चचेरे भाई की सिफारिश पर अपनी कक्षा में भाग लिया। अपने कामकाजी दिनों में वो सरिता के और करीब आते गए और जोड़ी ने डेटिंग शुरू कर दी। जिसके बाद माधवन ने मुख्यधारा की फिल्मों में प्रवेश करने से पहले, साल 1999 में शादी कर ली।
आर माधवन की प्रमुख फिल्में
हिंदी सिनेमा में अपना कदम रखते हुए आर माधवन ने सबसे पहले अपनी बॉलीवुड फिल्म “रहना है तेरे दिल में” से शुरुआत की, जिसके बाद ‘रंग दे बसंती’, ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रॉकेट्री-द नंबी इफेक्ट’ में भी अपनी कलाकारी का प्रदर्शन किया है। आर माधवन ने अमेजॉन की वेब सीरीज ब्रिथ में भी अपनी एक्टिंग से सभी दर्शकों का मन मोहा है।
फिल्म रॉकेट्री में वैज्ञानिक के रूप में दिखेंगे आर माधवन
फिल्म रॉकेट्री मशहूर वैज्ञानिक नंबी नारायण के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म को लिखा भी माधवन ने है ,डायरेक्टर के इस प्रोजेक्ट को बीच में छोड़ने के कारण आर माधवन ने ही इसके डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली और लीड रोल भी उन्होंने ही निभाया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 जुलाई को रिलीज होने जा रही है.
आर माधवन की उपलब्धियां
माधवन ‘3 इडियट्स’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘विक्रम वेधा’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। 2001 में, माधवन ने ‘अलैपायुथे’ नाम की फिल्म के लिए बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड साउथ जीता था। वहीं 2002 में, माधवन ने ‘अनबे शिवम’ नाम की फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का आई टी एफ ए अवार्ड जीता। 2017 में भी माधवन को ‘विक्रम वेधा’ नाम की फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर ( क्रिटिक्स ) का फिल्मफेयर अवार्ड साउथ दिया गया। जिसके बाद साल 2018 में, माधवन ‘साला खडूस’ नाम की फिल्म के लिए बेस्ट परफॉर्मेस इन ए लीड रोल – मेल का IIFA उत्सवम अवार्ड तमिल भी जीत चुके हैं।