सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुए सिंगर AP Dhillon ने बताए पंजाबी आर्टिस्ट होने के डार्क साइड
Dark side of being a Punjabi Artist: मशहूर पंजाबी- कैनेडियन रैपर AP dhillon ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर शोक जताते हुए पंजाबी आर्टिस्ट होने के डार्क साइड्स बताए।
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से ही म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस शोक में डूबे नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस और तमाम इंडस्ट्री आर्टिस्ट दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ऐसे में रैपर AP dhillon ने अपने सोशल अकाउंट से सिंगर को ना सिर्फ श्रद्धांजलि दी बल्कि एक पंजाबी आर्टिस्ट होने के पीछे की कड़वी सच्चाई के बारे में भी बताया है।
Dhillon ने क्या बताया स्टोरी में
रैपर dhillon ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो स्टोरी शेयर की जिसमे पहली स्टोरी में सिद्धू मूसवाला की तस्वीर थी, जिसमे दो टूटे दिल नज़र आ रहे थे। वहीं दूसरी स्टोरी में पंजाबी आर्टिस्ट होने के डार्क साइड के बारे लिखा हुआ था। उन्होंने लिखा – “बहुत से लोगों को ये कभी पता नही होगा कि पर्दे के पीछे असल जिंदगी में एक पंजाबी कलाकार को डेली बेसिस पर होते कांस्टेंट जजमेंट, नफरत भरे कमेंट्स, धमकियों और हम जैसे लोगों पर धोपी जाने वाली नेगेटिव एनर्जी का किस हद तक सामना करना पड़ता है। जबकि हम लोग सिर्फ वो कर रहें है जो हमें पसंद है। मैंने हमेशा सिद्धू की इस बात को सराहा कि कैसे वो इन सब चीजों से अपने आप को ऊपर रख पाते थे, वह हमेशा अपने प्रति सच्चें रहते थे। आज मैं उनके परिवार और अपनी कम्युनिटी के लिए प्रार्थना करता हूं। हमें बेहतर करने की जरूरत है। Rip moose wala”
बता दें कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उनके गांव मनसा में गोली मारी गई थी जिसके बाद अस्पताल में उन्हे मृत घोषित कर दिया गया था।
कौन हैं एपी ढिल्लो
Dhillon अपने हिट ट्रैक्स के लिए फेमस हैं जैसे ब्राउन मुंडे और मझैल। बता दें कि AP dhillon रैपर होने के साथ साथ सिंगर और सॉन्ग राइटर भी हैं। बॉलीवुड में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। साल 2021 गुरुग्राम में हुए उनके कंसर्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट नज़र आई थी। वहीं मुंबई में उनके कंसर्ट में एक्टर्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर को देखा गया है।