Amit Shah on Manipur Violence: गृहमंत्री अमित शाह करेंगे मणिपुर में चार दिनों का दौरा, बोले हिंसा के सभी पीड़ितों को मिलेगा न्याय
बृहस्पतिवार को गृहमंत्री शाह ने गुवाहाटी में नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) परिसर का शिलान्यास करते हुए मणिपुर जाने का ऐलान किया। शाह ने दिलासा दिया है कि मणिपुर के सभी पीड़ितों को न्याय दिलायेंगे। विवाद के समाधान के लिए वह 29 से 1 जून तक मणिपुर में ठहरेंगे।
मणिपुर हिंसा के कारण लगभग 70 लोगों की मौत हो चुकी है । इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिलासा दिया है कि मणिपुर के सभी पीड़ितों को न्याय दिलायेंगे। विवाद के समाधान के लिए वह 29 से 1 जून तक मणिपुर में ठहरेंगे। इस दौरान वह स्थानीय लोगों से बातचीत कर संकट को सुलझाने का संकल्प पूरा करने की कोशिश करेंगे।
बृहस्पतिवार को गृहमंत्री शाह ने गुवाहाटी में नेशनल फोरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (एनएफएसयू) परिसर का शिलान्यास करते हुए मणिपुर जाने का ऐलान किया। उन्होंने मणिपुर के लोगो को कहा कि दोनों गुटों को आपस में भरोसा कर संदेह को दूर करना चाहिए ताकि शांति की स्थापना हो सके।
अमित शाह ने मणिपुर के सभी सामाजिक वर्गों से वादा किया है कि वह न्याय सुनिश्चित कर समाधान करेंगे। लेकिन उससे पहले मणिपुर के सभी लोगों को बातचीत के माध्यम से शांति बनाए रखना होगा।
मणिपुर में हिंसा के कारण मौत
पिछले बुधवार को मणिपुर के बिष्णुपुर इलाके में हुई गोलीबारी के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। जेंस फ्रांस प्रेस (एएफपी) एजेंसी को दिए अपने बयान में एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर में राहत कैंप के पास संदिग्ध उपद्रियों ने गोलीबारी शुरू कर दी थी। इसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से एक की हस्पताल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोलीबारी शुरू करने से पहले आस पास के खाली घरों को जला दिया गया था।