कोविड टीकाकरण को राहुल गांधी ने बताया जुमलेबाजी, कहा 'जुमला संस्करण' से जिन्दगी नहीं बचाई जाती
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि देश में कोरोना के टीकाकरण की कहानी सिर्फ जुमलाबाजी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि देश में कोरोना के टीकाकरण की कहानी सिर्फ जुमलेबाजी है और 'जुमला संस्करण' से इंसानी जिन्दगी नहीं बचाई जा सकती।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा एक अंग्रेजी दैनिक में लिखे एक लेख को भी राहुल गांधी ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया। जिसमें सोनिया गांधी ने कोरोना टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दिए जाने पर देश के स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर और वैज्ञानिकों की तारीफ की और उनका आभार प्रकट किया। लेकिन उस लेख में सोनिया गांधी ने यह भी उल्लेख किया है कि बड़ी संख्या में वयस्कों और बच्चों को अभी तक कोरोना का टीकाकरण नहीं हुआ है
सोनिया गांधी के इसी लेख पर राहुल गांधी ने पोस्ट करते हुए कहा कि टीकाकरण की कहानी सिर्फ जुमलेबाजी है और 'जुमला संस्करण' से इंसानी जिन्दगी नहीं बचाई जा सकती। सही तौर पर कोरोना का टीका होना चाहिए तभी लोगों की जिन्दगी बचेगी।
राहुल गांधी ने सोनिया गांधी के जिस पोस्ट को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया उसके अनुसार
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार कहते हैं कि कोरोना का टीकाकरण पूरी तरह मुफ्त है। लेकिन अपनी आसानी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह बताना भूल जाते हैं कि देश में टीके हमेशा से फ्री ही रहे हैं, चाहे वह कोई भी टीका हो। यह बीजेपी सरकार है जो देश की फ्री टीकाकरण नीति से अलग चली गई।
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के लेख को पोस्ट किया और कहा कि बच्चों और वयस्कों को जितनी जल्दी हो सके टीकाकरण की गति को तेज करने की जरूरत है।