IND vs NZ: जानिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चयन कर लिया गया है। साथ ही न्यूजीलैंड के साथ होने वाली वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भी टीम घोषित कर दी गई है।

January 18, 2023 - 04:52
January 18, 2023 - 05:56
 0
IND vs NZ: जानिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम
IND vs NZ Team
IND vs NZ: जानिए न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम का न्यूजीलैंड(Newzeland) और ऑस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम का चयन हो गया है।

न्यूजीलैंड (Newzeland)के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से होने वाली है। इसके लिए बीसीसीआई द्वारा 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। आंध्रप्रदेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत(K S Bharat) को पहली बार टीम में जगह दी गई है। वहीं केएल राहुल(K L Rahul) और अक्षर पटेल (Axar Patel)घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बीसीसीआई(BCCI) ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है कि ये दोनों ही खिलाड़ी पारिवारिक कारणों से टीम का हिस्सा नहीं हैं।

 ODI टीम : रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड(NewZealand) और भारत के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है। इस सीरीज में विराट कोहली(Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को आराम दिया गया है। वहीं संजू सैमसन(Sanju Samson) को टीम से ड्रॉप किया गया है। रोहित की गैर मौजूदगी में एक बार फिर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) को कप्तानी सौंपी गई है।

शॉ की हुई वापसी–

हाल ही में रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार तिहरा शतक जड़ने वाले पृथ्वी शॉ(Prithvi Shaw) की टी20 टीम में वापसी हुई है। शॉ को लगभग डेढ़ साल बाद भारतीय टी20 टीम का हिस्सा बनाया गया है। युवा खिलाड़ी ने अपना एकमात्र टी20 इंटरनेशनल जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। उस मैच में वह गोल्डन डक पर आउट हो गए थे। वहीं शॉ के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा(Jitesh Sharma) को भी उनकी व्हाइट बॉल में किए गए प्रदर्शन का इनाम दिया गया है और उन्हें पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं टेस्ट और ओडीआई में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को एक बार फिर से टी 20 टीम में शामिल किया गया है। कुलदीप(Kuldeep)  हाल ही में हुई बांग्लादेश और श्रीलंका सीरीज में मैन ऑफ द मैच बने थे।

T20I टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से चालू हो रही है। इसके लिए बीसीसीआई ने पहले 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में 17 प्लेयर्स को चुना गया है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए है जिसके चलते उनको टीम में शामिल नहीं किया गया है। वहीं रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम में शामिल जरूर किया गया है लेकिन अगर जडेजा फिट नहीं हुए तो उनका खेलना अभी पक्का नहीं है। वहीं चोटिल ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की जगह ईशान किशन(Ishan Kishan) को मौका दिया गया है। रणजी में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज (Sarfaraj Khan)को दरकिनार कर दिया गया है। सरफराज की जगह टी 20 में आग लगा रहे सूर्यकुमार यादव(suryakumar Yadav) को जगह दी गई है।

भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कैप्टन), kl Rahul (vice captain) ,Shubman Gill, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli, Shreyas iyer, k s भरत (wk) ishan kishan(wk), Axar Patel, kuldeep yadav, ravichandran Ashwin, md. Shami, md. Siraj, Umesh Yadav, Jaydev Unadkat, Suryakumar Yadav और Ravindra Jadeja।

भारत(India) को ऑस्ट्रेलिया(Australia) के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेलना है। वहीं सीरीज का दूसरा मैच 17–21 फरवरी को दिल्ली में, तीसरा टेस्ट मैच 1–5 मार्च को धर्मशाला में और सीरीज का चौथा और अंतिम मैच 9–13 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाएगा।

Akash Awasthi Akash Awasthi is an intern at The Lokdoot. He covers sports and political news.