Third Largest Cricket Stadium: जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम, जानें क्या है इस स्टेडियम की खासियत

जयपुर के पास चौंप में जयपुर-दिल्ली बाइपास पर प्रस्तावित नए क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास हुआ है , क्या है इस स्टेडियम की खासियत और राजस्थान के कौन-कौन से खिलाड़ी आईपीएल में कर रहे हैं, राजस्थान का प्रतिनिधित्व ? जानिए इस स्टोरी में

February 6, 2022 - 05:19
February 6, 2022 - 08:30
 0
Third Largest Cricket Stadium: जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम, जानें क्या है इस स्टेडियम की खासियत
Stadium (फोटो: Still Image )

शनिवार को जयपुर के पास चौंप में जयपुर-दिल्ली बाइपास पर प्रस्तावित नए क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली वर्चुअल रूप से शामिल हुए। वहीं, राज्य विधानसभा अध्यक्ष डा. सीपी जोशी और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत भी मौके पर मौजूद थे। बता दें कि ये दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम होगा, जिसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा।

क्या होगी स्टेडियम की खासियत

स्टेडियम के निर्माण के पहले चरण में कुल 280 करोड़ रुपये की लागत आएगी। 100 एकड़ जमीन में यह स्टेडियम तीन साल में बनकर तैयार होगा। इसमें 75 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी। स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, दो अभ्यास के मैदान और एक क्रिकेट अकादमी के साथ हास्टल, पार्किंग, होटल और जिम जैसी सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने बताया कि अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख 10 हजार है। वहीं, आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता एक लाख है। ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं, अब जयपुर में देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या कहा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिलान्यास कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेलों और खिलाड़ियों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रोत्साहन दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि प्रदेश में खेलों का वातावरण तैयार हो और यहां की प्रतिभाएं देश-दुनिया में अपना परचम लहराएं। इसी उद्देश्य के साथ जयपुर के पास चौंप में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बनाया जा रहा है।’’ इस मौके पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि दीपक चाहर, महिपाल, राहुल चाहर, खलील अहमद और अब रवि बिश्नोई का भारतीय टीम में होना बड़ी उपलब्धि है। ऐसी उम्मीद है कि आइपीएल मैचों में राजस्थान को प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज का दिन राजस्थान के क्रिकेट जगत के लिए स्वर्णिम दिन है। प्रदेश के खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों का सपना पूरा होने जा रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राजस्थान का क्रिकेट से पुराना नाता रहा है। साल 1931 में यहां राजपूताना क्रिकेट संघ बना था। आज राज्य के 33 जिलों में क्रिकेट संघ बने हुए हैं। ऐसे में राजस्थान को उसका हक मिलना चाहिए।

अशोक गहलोत ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली एवं बीसीसीआई सचिव जय शाह से राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी में प्राथमिकता देने की अपील की। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजस्थान के क्रिक्रेटप्रेमियों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के हिस्से में अधिक से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच आएंगे।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने क्या कहा

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि मुझे अफसोस है कि मेरे कोलकाता का स्टेडियम अब पिछले पायदान पर आएगा। गांगुली ने कहा कि पिछले दस साल में काफी संसाधनों का विकास हुआ है। मैंने काफी दिन जयपुर में बिताए हैं। भले ही जूनियर क्रिकेट या रणजी की बात की जाए, यहां का सवाई मान सिंह स्टेडियम बेहतरीन है, लेकिन अब दुनिया का तीसरा बड़ा स्टेडियम जयपुर में बन रहा है। जयपुर में नए स्टेडियम के निर्माण एवं क्रिकेट को बढ़ावा देने में बीसीसीआई का पूरा सहयोग मिलेगा।

वहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि अहमदाबाद एवं मेलबर्न के बाद जयपुर के पास बन रहे विश्व के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम से राजस्थान में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा।

अन्य मुख्य अतिथियों ने क्या कहा

विधानसभा अध्यक्ष व आरसीए के मुख्य संरक्षक डॉ. सीपी जोशी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि राज्य सरकार एवं बीसीसीआई के सहयोग से विश्व के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण आरसीए समय पर पूरा करेगा। इस स्टेडियम से आने वाले समय में प्रदेश के युवाओं को खेल के बेहतर अवसर मिलेंगे।’’

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने कहा कि प्रस्तावित अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम के पहले व दूसरे चरण का कार्य समय पर पूरा होगा और खेलप्रेमियों को यहां अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने का मौका मिलेगा।