क्रिकेट के अनसुने तथ्य: क्रिकेट के ऐसे फैक्ट्स जो शायद ही कभी आप ने सुने होंगे। जिनको सुनकर आपको आश्चर्य होगा

क्रिकेट के ऐसे फैक्ट्स जो शायद ही कभी आप ने सुने होंगे। जिनको सुनकर आपको आश्चर्य होगा।

January 18, 2023 - 05:13
February 13, 2024 - 14:34
 0
क्रिकेट के अनसुने तथ्य: क्रिकेट के ऐसे फैक्ट्स जो शायद ही कभी आप ने सुने होंगे। जिनको सुनकर आपको आश्चर्य होगा
Adam Gilchrist
क्रिकेट के अनसुने तथ्य: क्रिकेट के ऐसे फैक्ट्स जो शायद ही कभी आप ने सुने होंगे। जिनको सुनकर आपको आश्चर्य होगा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का नाम तो लगभग सभी क्रिकेट फैंस ने सुना होगा। वार्न को क्रिकेट का जादूगर बुलाया जाता था। वार्न ने अपनी गेंदबाजी के दाम से ऑस्ट्रेलिया को ऐसे ऐसी मैच जिताए है जिसके बहुत कम लोग कल्पना कर सकते थे। वार्न की माइक गेटिंग को वो गेंद शायद ही कोई भूल सकता है। वार्न ने अपनी फिरकी का जादू पूरी दुनियाभर में बिखेरा था और टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट भी झटके है। लेकिन ये जानकर आपके होश उड़ जायेंगे कि वनडे क्रिकेट में सनथ जयसूर्या के कहने वार्न सी ज्यादा विकेट है। सनथ जयसूर्या श्रीलंका के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज और एक पार्ट टाइम गेंदबाज थे लेकिन फिर भी जयसूर्या के वार्न से ज्यादा विकेट है।

तो चलते है अगले दिमाग हिला देने वाले फैक्ट की तरफ। आपने देखा होगा कि बहुत से प्लेयर्स अपने डेब्यू से लेकर रिटायरमेंट तक लगातार बहुत से मैच खेलते है। लेकिन वो बीच में टीम से ड्रॉप हो जाते है या उनको चोट के चलते आराम दे दिया जाता है। लेकिन क्या आप किसी ऐसे प्लेयर को जानते है जिसने टेस्ट में बिना ड्रॉप हुए या बिना आराम के लगभग 100 मैच खेले हो। तो ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम पर दर्ज है जिन्होंने बिना आराम किए या ड्रॉप हुए लगातार 96 मैच खेले थे जो आज भी एक रिकॉर्ड है।

Akash Awasthi Akash Awasthi is an intern at The Lokdoot. He covers sports and political news.