Amazing Fact Cricket: क्रिकेट के आश्चर्यजनक किस्से जो आपने सुने नहीं होंगे

Cricket Facts in Hindi: क्रिकेट के वो किस्से जिन्हे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। कई किस्से तो आप पहली बार सुन रहे होंगे।

January 18, 2023 - 05:06
February 13, 2024 - 14:31
 0
Amazing Fact Cricket: क्रिकेट के आश्चर्यजनक किस्से जो आपने सुने नहीं होंगे
Sixes hit by Bradman
Amazing Fact Cricket: क्रिकेट के आश्चर्यजनक किस्से जो आपने सुने नहीं होंगे
Amazing Fact Cricket: क्रिकेट के आश्चर्यजनक किस्से जो आपने सुने नहीं होंगे

क्रिकेट (Cricket) में आंकड़े हमेशा ही महत्वपूर्ण होते है। बल्लेबाज ने कितने रन बनाए बॉलर ने कितने विकेट चटकाए ये सब आंकड़ों का ही खेल है। इन्हीं आंकड़ों से जुड़े पेश है कुछ मजेदार तथ्य।

शायद कोई भी ऐसा क्रिकेट फैन हो जिसने सर डॉन ब्रैडमैन(Don Bradman) का नाम न सुना हो। ब्रैडमैन क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम बल्लेबाजों में से एक थे। ब्रैडमैन एक आक्रामक बल्लेबाज थे लेकिन फिर भी आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ब्रैडमैन ने अपने पूरे कैरियर में सिर्फ 6 छक्के ही मारे है।

टेस्ट क्रिकेट का इतिहास इतना पुराना है। इसमें हर रोज नए रिकॉर्ड बनते है और पुराने रिकॉर्ड टूटते है। हमने देखा है जब से टी 20 क्रिकेट आया है तब से क्रिकेट में बहुत बदलाव देखने को मिल चुके है। टी 20 के आने से बल्लेबाज और आजादी से खेलते है। यहां तक पहली गेंद में छक्का मारने से भी नहीं झिझकते है। लेकिन अभी तक के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में केवल एक बार ही ऐसा हुआ है कि किसी बल्लेबाज ने पहली गेंद पर छक्का लगाया हो। ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ क्रिस गेल न्ग्नेे बांग्लादेश टेस्ट मैच की पहली गेंद पर छक्का जड़ा था।

 वनडे क्रिकेट में दुनिया ने एक से बड़े एक बल्लेबाज देखे है। सचिन, विराट, viv Richards, रिकी पोंटिंग एम एस धोनी और बहुत से अन्य प्लेयर है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में राज किया है। इन सभी ने न जाने कितने मैन ऑफ द मैच के खिताब जीते है। इन सभी प्लेयर्स में कई ऐसे भी है जिन्होंने लगातार मैन ऑफ द मैच की हैट्रिक लगाई है। लेकिन क्या आप जानते है कि वो कौन सा ऐसा प्लेयर है जिसने वनडे क्रिकेट में लगातार 4 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है। आप सब के मन में सचिन, विराट और pointing का नाम आया होगा लेकिन आप जान कर हैरान हो जाएंगे कि इनमे से कोई भी नहीं है जिसने लगाते 4 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हो। बल्कि लगातार 4 बार मैन ऑफ द मैच का वार्ड जीतने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली के नाम पर दर्ज है।

क्रिकेट में बल्लेबाजों की एक निश्चित जगह होती है जहां पर वो बल्लेबाजी करते है और अच्छा करके उस जगह को अपने नाम करते है। वनडे में सभी प्लेयर्स को एक स्पेसिफिक जगह पर ही खिलाया जाता है ताकि वो प्लेयर उस जगह पर अच्छा प्रदर्शन कर सके और टीम को जीत दिलाने में योगदान कर सके। लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ ऐसे प्लेयर्स भी जिन्होंने वनडे में सभी 10 जगहों पर बल्लेबाजी की है। जी हां, वनडे क्रिकेट में ऐसे 4 बल्लेबाज हुए है जिन्होंने सभी 10 पोजिशन पर बल्लेबाजी की है। तो ये प्लेयर है लांस क्लूजनर(Lance Klusener), शोएब मलिक(Shoaib Malik), अब्दुल रज्जाक(Abdul Rajjak) और हसन तिलकरत्ने (Hasan Tilakratne)जिन्होंने सभी 10 पोजिशन पर बल्लेबाजी करके एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है।

Akash Awasthi Akash Awasthi is an intern at The Lokdoot. He covers sports and political news.