IPL MEDIA RIGHTS AUCTION: बीसीसीआई पर होगी 50 से 60 हजार करोड़ की धन वर्षा, 1 रुपया भी नहीं देना होगा टैक्स
IPL MEDIA RIGHTS: नीलामी आज यानी 12 जून को सुबह 11 बजे से शाम 6:00 बजे तक हुई। बीसीसीआई कल सोमवार को विजेता का ऐलान करेगी।
साल 2023 से 2027 के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स का ई ऑक्शन आज 12 जून को शुरू हो गया है। 13 जून को होना है विजेता का ऐलान। बीसीसीआई को 50 से 60 हजार करोड़ की धन वर्षा होने की उम्मीद है। बता दें कि ऑक्शन के पहले दिन ही बोली 43,000 करोड़ रुपये तक पहुँच गई है।
ये कंपनियों हैं होड़ में
मुकेश अंबानी की रिलायंस वायाकॉम, डिजनी हॉटस्टार, जी़ और सोनी, dream11, स्काई स्पोर्ट्स ( ब्रिटेन) ,सुपर स्पोर्ट्स (साउथ अफ्रीका), फैनकोड , फनएशिया की आईपीएल मीडिया राइट्स खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही हैं।
सुबह 11 बजे शुरू हुई नीलामी प्रक्रिया
नीलामी आज यानी 12 जून को सुबह 11 बजे से शाम 6:00 बजे तक हुई। बीसीसीआई कल सोमवार को विजेता का ऐलान करेगी। बीसीसीआई को एक अंदाज़ के मुताबिक 50 से 60 हजार करोड़ की धन वर्षा होने वाली है। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि बीसीसीआई को इन पैसों पर टैक्स भी नहीं देना है।
मीडिया राइट्स को चार पैकेज में बांटा गया है।
A) टीवी मीडिया राइट्स B) डिजिटल मीडिया राइट्स C)प्ले ऑफ मुकाबले के राइट्स D) भारतीय महाद्वीप से बाहर के लिए राइट्स। हर पैकेज के लिए अलग से बेस प्राइस है ।
इस बार बोली चार कैटेगरी में होनी है ।शुरुआती दो कैटेगरी टीवी और डिजिटल अधिकारी पर सबकी नजरें जमी हुई हैं। जानकारों का मानना है कि डिजिटल अधिकारों के लिए बोली ज्यादा होगी क्योंकि 2023 से 27 की नीलामी के बाद डिजिटल अधिकारों का शेयर 50% होने जा रहा है। अभी के समय में कुल मीडिया अधिकारों में टीवी राइट्स की हिस्सेदारी 49% और डिजिटल अधिकारों के हिस्सेदारी 44% है।
पिछले ऑप्शन में स्टार इंडिया ने मारी थी बाजी
पिछले ऑक्शन की तुलना में पहले ही दिन यह रकम ढ़ाई गुना बढ़ चुकी हैं और इसमें सोमवार को बढ़ोतरी होने की पूरी उम्मीद है। 2018 से 2022 के मीडिया राइट्स से बीसीसीआई को 16,347 करोड़ रुपए मिले थे इस बार चार ग्रुपों को मिलाकर बीसीसीआई ने बोली का बेस प्राइस 32,890 करोड़ किया है।
अमेजॉन पीछे हटा
इस बार बेस प्राइस ही 32000 करोड़ रुपए पार कर चुका है। स्टार इंडिया ने पिछली बार 5 साल के लिए आईपीएल मीडिया राइट्स लिया था जो इस साल खत्म हो चुका है। उम्मीद की जा रही थी कि इस बार मीडिया अधिकार की बोली 60000 करोड़ तक पहुंच सकती है लेकिन अमेजॉन के पीछे हटने से ऐसा मुश्किल लग रहा है।