RAJASTHAN: पूरे राजस्थान में आज इंटरनेट शटडाउन, रीट परीक्षा को लेकर नियम जारी
26 सितंबर रविवार को राजस्थान में रीट परीक्षा में चोरी और पेपर लीक से बचने के लिए सरकार ने पूरे राजस्थान में इंटरनेट शटडाउन करने का फैसला लिया है।
रविवार को राजस्थान में रीट परीक्षा होने वाली है जिसको लेकर सरकार ने पूरे राजस्थान में इंटरनेट शटडाउन करने का फैसला लिया है, परीक्षा में चोरी और पेपर लीक से बचने के लिए सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। शनिवार आधी रात को राजधानी जयपुर में भी इंटरनेट शटडाउन करने का आदेश दे दिया गया। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(REET) को ध्यान में रखते हुए किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही है। इसी क्रम में सभी सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस और कार्य क्षेत्र में भी रविवार को पूरे दिन इंटरनेट शटडाउन रहेगा, इसके तहत सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक पूरे राजस्थान में इंटरनेट शटडाउन रहेगा।
16 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल:
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा(रीट) को दो पारी में लिया जा रहा है पहली पारी सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक लेवल-2 की परीक्षा ली जायेगी,और 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक लेवल-1 की परीक्षा होगी।
सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर परीक्षा से एक घंटा पहले आने का आदेश मिला है। पूरे राजस्थान में रीट परीक्षा के लिए लगभग 4000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रीट परीक्षा के लिए 16 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं, जबकि परीक्षा में लगभग 25 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 40000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने एक से अधिक आवेदन भरे हैं। 12 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी लेवल-1 और उतने ही लेवल-2 के लिए परीक्षार्थियों ने पंजीयण किया है।
परीक्षा केंद्र पर होगी विडियोग्राफी:
पिंक सीटी जयपुर में अकेले 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी रीट परीक्षा में शामिल होगें, परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए सभी तरह के सरकारी वाहन फ्री कर दिए गए हैं। साथ ही परीक्षार्थी के वाहनों को भी टोल मुक्त कर दिया गया है। परीक्षा में चोरी रोकने के लिए 30000 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। राजस्थान के 9 जिलों को परीक्षा की नजर से संवेदनशील माना गया है इसको देखते हुए उन परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी होगी।
सुरक्षा को लेकर किये गए पुख्ता इंतजाम:
राजस्थान सरकार ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि अगर कोई भी कर्मचारी नकल और पेपर लीक करवाने में शामिल पाया गया तो उसे सीधे नौकरी से निकाल दिया जाएगा। साथ ही अगर किसी कोचिंग सेटर या अन्य संस्थानों को नकल और पेपर लीक में शामिल पाया गया तो उसके संस्थान की मान्यता हमेशा के लिए खत्म कर दी जाएगी। रीट परीक्षा को लेकर सरकार ने सुरक्षा के मद्देनज़र पुख्ता इंतजाम किये हैं जिसके तहत 70 हजार पुलिसकर्मी तैनात होंगे, वहीं जयपुर में लगभग 7000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
बता दें कि हर एक केंद्र पर 2 पुरूष और 2 महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और साथ में होम गार्ड के 2 कर्मी भी होंगे।
यह भी पढ़े:35 लाख में बिका नीट का पेपर, पुलिस ने किया आठ लोगों को गिरफ्तार