Jayeshbhai Jordaar Trailer : इस फिल्म से क्या सोशल मैसेज देना चाहते हैं रणवीर सिंह
Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की अदाकारी का लोहा तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री मानती है हर बार वो पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार लेकर आते हैं चाहे वो उनकी पिछली फिल्म राम लीला का राम हो या पद्मावत का खिलजी अपनी अदाकारी की बदौलत वो किरदारों में जान डाल देते हैं । रणवीर सिंह अब हमारे बीच वापस आ रहे हैं वो भी बिलकुल एक नए किरदार के साथ।
जून 2021 की बात है। हिमाचल प्रदेश में एक महिला ने अपने नवजात बच्चे को गोबर में फेक दिया वो भी इसलिए कि वो लड़की पैदा हुई थी। देश को आजाद हुए 75 साल का वक्त हो चला है लेकिन आज भी हमारे देश में अनेकों सामाजिक समस्याएं व्याप्त हैं ऐसी ही एक बहुत बड़ी समस्या ये भी है कि बेटियों को या तो गर्भ में मार दिया जाता है या फिर उन्हें पैदा होने के बाद लावारिस छोड़ दिया जाता है इसी सामाजिक समस्या को केंद्र में रख कर जयेशभाई जोरदार बनी है।
जिसका ट्रेलर दो दिन पहले रीलीज किया गया। कॉमेडी और सोशल मैसेज से भरे इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने इतना प्यार दिया कि यूट्यूब पर इसे दो दिन में ही 20 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है । रणवीर सिंह आपको इसके मुख्य किरदार जयेशभाई के रोल देखने को मिलेंगे। उसकी पत्नी के गर्भ में पल रही उसकी बेटी के लिए अपने समाज से लड़ता है। कहानी गुजरात के पृष्ट भूमि पर सेट है।
ट्रेलर शुरू होता है गांव की एक लड़की सरपंच के सामने शिकायत करती है कि साहिब कुछ लड़के स्कूल के सामने दारू पीकर लड़कियों को परेशान करते हैं आप दारू पर रोक लगा दीजिए। इस फिल्म में सरपंच का रोल निभा रहे बोमन इरानी कहते हैं साबुन ! साबुन पर रोक लगानी होगी। अगर हमारे गांव की लड़कियां ये खुश्बू वाले साबुन से नहाएंगी तो हमारे लड़के जोश में तो आयेंगे ही। एक बेहद ही गम्भीर बात है और अपने आप में दिमाग हो झकझोर कर रख देने वाली भी। ये डायलॉग उन तमाम लोगों के ऊपर एक करारा व्यंग्य है जिन्हें लड़कियों के छोटे कपड़ों से समस्या, जिन्हें लड़कियों के रात में बहार निकलने से समस्या है।
फिल्म में रणवीर का साथ दे रही हैं शालिनी पांडे जो उनके पत्नी के किरदार में हैं। फिल्म में रत्ना पाठक शाह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी । ये फिल्म कॉमेडी के साथ सोशल मैसेज से भरी हुई है। जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। फिल्म का लेखन और निर्देशन किया है। दिव्यांग ठक्कर ने। और प्रोड्यूस किया है आदित्या चौपड़ा और मनीष शर्मा ने। फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले आ रही है। और 13 मई को फिल्म सिनेमा घरों में आने के लिए तैयार है।