HIV Infection: क्यों बिहार के युवाओं में लगातार बढ़ रहे हैं एड्स (AIDS) के मामले ?
HIV एक वायरस है. और AIDS उसके इंफेक्शन से होने वाली बीमारी . AIDS यानी AQUIRED IMMUNO DIFFECIENCY SYNDROME.जब वायरस किसी भी तरह से हमारे बॉडी फ्लुइड के संपर्क में आता है तो AIDS नामक बीमारी हो जाती है.
हाल ही में आई एक रिपोर्ट की मानें तो HIV के नए केसेस के मामलों में यूपी और महाराष्ट्र के बाद बिहार का नाम तीसरे नंबर पर है. जहाँ HIV के हर साल लगभग आठ हज़ार मामले सामने आ रहे हैं.
HIV एक वायरस है. और AIDS उसके इंफेक्शन से होने वाली बीमारी . AIDS यानी AQUIRED IMMUNO DIFFECIENCY SYNDROME.जब वायरस किसी भी तरह से हमारे बॉडी फ्लुइड के संपर्क में आता है तो AIDS नामक बीमारी हो जाती है.
यूँ तो बीमारी के लक्षण सामान्य रूप से दिखाई नही देते हैं लेकिन इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति का वजन लगातार कम होने लगता है. रात को सोते समय काफी पसीना आता है.और शरीर में लगातार थकान बनी रहती है. आपको बता दें कि नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (NACO) के एक सर्वेक्षण के मुताबिक राज्य में HIV यानी एड्स युवाओं में ज्यादा संख्या मे पाया जा रहा है.
एचआईवी के नए मामलों में ऐसे लोग ज्यादा है जो नसों में लगने वाली दवाओं का उपयोग करते हैं या फिर अनसेफ सेक्स करते हैं. बिहार के एचआईवी की जांच के वार्षिक आंकड़े संकेत दे रहे हैं कि राज्य में एचआईवी एड्स के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.
साल 2018-19 में 6 लाख लोगों की जांच में लगभग आठ हजार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिससे बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है हालांकि बिहार 2030 तक बीमारी को सार्वजनिक स्तर पर खत्म करने की ओर बढ़ रहा था लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि कोविड महामारी ने इस डेडलाइन को पांच साल आगे बढ़ा दिया है.
वहीं AIDS को लेकर कई मिथ्स भी हैं कई लोगों का मनना है कि हाथ मिलाने से,साथ खाने से AIDS फैलता है लेकिन जब हमने इस सिलसिले में डॉक्टर सुरेंद्र झांझडा से बात की तो उन्होंने इस बात से इंकार किया . उनका मानना है कि साथ रहने, खाने से AIDS नहीं फैलता है.बल्कि अनसेफ सेक्स इसके फैलने का प्रमुख कारण है.